logo-image

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार प्रियंका गांधी, बस अब इसका है इंतजार

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha 2019) में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों को जिताने में जुटे हुए हैं.

Updated on: 21 Apr 2019, 07:35 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha 2019) में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों को जिताने में जुटे हुए हैं. देश में कई हॉट लोकसभा सीटों पर भी कांटे की टक्कर है. अमेठी में जहां कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी टक्कर दे रही हैं, वहीं वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की अध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, अगर पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) कहेंगे तो मैं वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. प्रियंका गांधी ने यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की तो इच्छा तो जता चुकी हैं, लेकिन अभी तक उनको राहुल गांधी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. साथ ही प्रियंका गांधी कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, अभी तक पार्टी की ओर से इसका भी कोई फैसला नहीं किया गया है.