logo-image

पूनम सिन्हा का दावा, लखनऊ में लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच

लखनऊ के लोगों को आज भी अखिलेश यादव और मायावती का काम याद आ रहा है, जो गलती उन्होंने 2014 और 2017 में की थी इस बार नहीं करेंगे

Updated on: 21 Apr 2019, 08:09 PM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा का दावा है कि लखनऊ में लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी और BJP के बीच है. लखनऊ के लोगों से जो प्यार उन्हें मिल रहा है उसे देखते उन्हें इतिहास रचने की उम्मीद है. लखनऊ के लोगों को आज भी अखिलेश यादव और मायावती का काम याद आ रहा है. जो गलती उन्होंने 2014 और 2017 में की थी इस बार नहीं करेंगे. इस बार के चुनाव में मायावती और अखिलेश उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. बीजेपी ने लोगों को ठगा है. केंद्र में इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. 

यह भी पढ़ें - मुकुल रॉय ने TMC की मान्यता रद्द करने के लिए चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, जानें क्या है मामला

पूनम सिन्हा इस बार लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लोहा लेंगी. बीजेपी को हराने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. बता दें कि बीजेपी से पिछले महीने उसके पति शत्रुघ्न सिन्हा अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली, लेकिन उसकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर राजनाथ सिंह को टक्कर देंगी.