logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जिस तरह बंगाल से कम्‍युनिस्‍टों की विदाई हुई, उसी तरह ममता सरकार की भी विदाई होगी : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्‍चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली नार्थ 24 परगना और दूसरी वर्धमान में होगी.

Updated on: 02 Feb 2019, 07:29 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्‍चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना में रैली की. उनकी दूसरी रैली वर्धमान में होगी. वर्धमान के दुर्गापुर में रैली करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम दोपहर 2 बजे दुर्गापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह नार्थ 24 परगना के ठाकुर नगर में भी जनता को संबोधित करेंगे. उत्‍तरी 24 परगना जिले में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता की भीड़ उमड़ने लगी है. रैली के अपडेट्स लेने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ..... 

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

इतनी भारी संख्‍या में आप रैली में आए, आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद 

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अब बिना टैक्‍स दिए आप दूसरा घर खरीद पाएंगे, लोग अपना घर बेच रहे हैं, ऐसे घरों में लोग पैसा लगा रहे हैं तो उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं होगी :पीएम मोदी 

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की सीमा को 40 हजार से 50 हजार की गई है, कई बार बड़े शहरों में लोग इसलिए घर खरीदते हैं कि बच्‍चे बड़े होकर शिक्षा ग्रहण करने जाएंगे, इसलिए सरकार ने दूसरे घर को लेकर टैक्‍स को खत्‍म कर दिया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

आप आपको घर चलाने के लिए अधिक राशि उपलब्‍ध होगी : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

सरकार के एक कदम से देश के 3 करोड़ करदाताओं को सीधे लाभ मिला है: पीएम मोदी 

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

इस बजट में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 5 लाख रुपये तक की आय वालों को टैक्‍स के दायरे से बाहर कर दिया गया है, अभी तो ये ट्रेलर है, ये तो अंतरिम बजट था, चुनाव के बाद नए भारत की तस्‍वीर को आपके सामने पेश करेंगे : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

5 लाख रुपये तक की आय को टैक्‍स फ्री करने की वर्षों पुरानी मांग बीजेपी की सरकार ने पूरी की है: पीएम मोदी 

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

कल संसद में इस साल का बजट पेश किया गया, सबका साथ, सबका विकास क्‍या होता है वो इस बजट में दिखता है, किसान हो या श्रमिक या मध्‍यम वर्ग सभी के लिए ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

ये प्रोजेक्‍ट रोड, रेलवे, कोयला, पेट्रोलियम और स्‍वास्‍थ्‍य जैसी सेवाएं शामिल हैं, राज्‍य सरकार से जरा सा भी रिस्‍पांस नहीं मिल रहा है, टीएमसी की सरकार उन प्रोजेक्‍ट पर हाथ ही नहीं लगाती, जहां सिंडिकेट को शेयर न मिले, यहां की सरकार को विकास की पटरी पर लाने की योजना तब तक दुरुस्‍त नहीं होगी, जब तक विकास विरोधी सरकार यहां होगी : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

कई परियोजनाओं से आप सभी को बहुत लाभ होने वाला है, यहां से उत्‍तर बंगाल जाने में लगने वाला समय कम होगा, बीते वर्षों में यहां के विकास के लिए बजट में बड़ी वृद्धि की गई, लेकिन यहां की सरकार विकास परियोजनाओं के लिए रत्‍ती भर भी गंभीर नहीं है, यहां 90 हजार करोड़ के दो बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू ही नहीं हो रहा है : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार पूर्वी भारत को नए भारत के विकास का अगुवा बनाने में जुटी है और निश्‍चित रूप से पश्‍चिम बंगाल की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है, इसी कारण यहां आधारभूत ढांचे को विकसित करने की कोशिश की जा रही है : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

हमारी पार्टी के प्रणेता इसी धरती के रत्‍न थे और हमारी पार्टी के जनक थे: पीएम मोदी 

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

यहां की धरती में यहां की परंपरा में जितना सामर्थ्‍य है कि ममता सरकार को हटाकर रहेगी, साथियों बंगला परंपरा और बीजेपी के सिद्धांतों में बहुत सरोकार है : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

जिस सरकार को लेाकतंत्र की मर्यादा की परवाह न हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिंसा की छूट मिली हुई हो, तो मान लीजिए कि इनका जाना तय है, बंगाल परिवर्तन करके रहेगा, यह मैं साफ देख रहा हूं, यहां की पवित्र धरती अपना यह हाल बहुत दिन तक बर्दाश्‍त नहीं करेगी : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

दीया जब बुझने लगता है तो आखिर में अधिक जोर लगा देता है, मैं कभी दिल्‍ली में सोच रहा था कि दीदी खुद साम्‍यवादियों के शासन में परेशान रहीं, मैं सोच रहा था कि वो उस रास्‍ते में नहीं जाएंगी, अब मुझे पता चल रहा है कि आपका प्‍यार है, जिन्‍होंने उनकी नींद उड़ाकर रख दी है, यह आपका उत्‍साह है, जिससे उन्‍हें लग रहा है कि वो भी साम्‍यवादियों की तरह लोकतंत्र का गला घोंटकर अपना राजनीतिक उल्‍लू सिद्ध कर रही हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

कल रात की घटना को मुझे पूरी जानकारी है, एक कार्यकर्ता के सिर पर पट्टियां लगी हुई है, लेकिन उसकी हिम्‍मत देखिए कि वो आज यहां रैली में मौजूद है, आपकी यह तपस्‍या आपका यह जोश, यह बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

जिस तरह का बर्ताव यहां की सरकार बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है, उसमें आपको तकलीफ होना स्‍वाभाविक है: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हम उन किसानों को लाभ देंगे, जिन्‍हें कभी भी कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलेगा, यह योजना अस्‍थायी नहीं है, बल्‍कि निरंतर चलती रहेगी: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, अब गरीबों के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर होंगे, एक साल में सरकार 75 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है, हमारी सरकार की तैयारी है कि पहली किश्‍त जितनी जल्‍दी हो सके, किसानों को मिल जाए, हम भी कर्जमाफी का शोर मचा सकते थे, कांग्रेस की तरह हम भी ड्रामेबाजी कर सकते थे, लेकिन हमारी नीति साफ है, इस कारण हम किसान के लिए परमानेंट योजना लेकर आए हैं. 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

ठाकुरनगर रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर की रैली में पहुंचे, वहां उन्‍होंने कहा, पश्‍चिम बंगाल सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है, ममता बनर्जी की सरकार को जाना ही होगा. पश्‍चिम बंगाल में परिवर्तन होकर रहेगाण्‍

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

हम नागरिकता कानून लाए हैं. संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगाः पीएम 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

यह दृश्य देखने के बाद मुझे समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं. यह आपका प्यार है जिसके डर के कारण लोग निर्दोषों की हत्या करने में लगे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

जिसने कर्ज लिया उसकी ढाई लाख रुपए की माफी का वायदा किया था और माफी हुई 13 रुपए की. ये कहानी मध्य प्रदेश की है, वहीं राजस्थान में तो सरकार ने हाथ ही खड़े कर दिए: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

आपने देखा होगा कि अभी कुछ राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट मांगे गए. परिणाम क्या हुआ ?  ऐसे किसानों की कर्जमाफी हो रही है, जिसने कभी कर्ज लिया ही नहीं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

चंद किसानों को इसका लाभ मिलता था और खासकर छोटे किसान इंतजार करते रह जाते थे. जिन किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता भी था, वो भी कुछ वर्षों के बाद फिर कर्जदार बन ही जाते थे: पीएम मोदी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

हमारे देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति करके, किसानों की आंख में धूल झोंकने के निर्लज्ज प्रयास हुए हैं. किसानों के भोलेपन का स्वार्थी दलों ने कई बार लाभ उठाया: पीएम मोदी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

आज मुझे यहां आने का अवसर मिला, इसके लिए बहुत बहुत आभारी, मुझे आगे के कार्यक्रम के लिए जाना है, हिन्‍दुस्‍तान को आजाद करने के लिए देश के टुकड़े किए गए, लोगों पर अत्‍याचार हुए, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान से हिन्‍दुओं को आना पड़ा, हिन्‍दुओं को सम्‍मानपूर्वक जीने का अधिकार मिलना चाहिए, इसलिए हम नागरिकता का कानून लेकर आए हैं, आप हमें शक्‍ति दीजिए, आपको आपना हक देने की पूरी कोशिश करेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

अब ठाकुरनगर के, पश्चिम बंगाल के, देशभर के जिन भी किसानों के पास 5 एकड़ तक भूमि है, उनको हर वर्ष केंद्र की सरकार 6 हज़ार रुपए की सहायता सीधे बैंक खाते में जमा करेगी. ना कोई सिंडिकेट टैक्स, ना कोई बिचौलिया, ना कोई अड़चन, सीधा आपके बैंक खाते में जमा होगा: पीएम मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

कल बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों को, 30-40 करोड़ श्रमिकों को, मेरे मजदूर भाई-बहनों को और 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलना तय है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

अपनी इसी प्राथमिकता को विस्तार देते हुए कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. देश के इतिहास में पहली बार किसानों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

जो बीत गया, वो बीत गया, नया भारत अब इस स्थिति में नहीं रह सकता. इसी सोच के साथ बीते साढ़े 4 वर्षों से इस स्थिति को बदलने का एक ईमानदार प्रयास केंद्र की सरकार कर रही है. गांव, किसान, कामगार के जीवन को आसान बनाने में जुटी हुई है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की किसान और कृषि नीति पर प्रधानमंत्री ने हमला बोला. पीएम किसान योजना पर हम 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे, आपका प्‍यार मेरे सर आंखों पर, आपका प्‍यार और उमंग दिखा रहा है कि यहां का मैदान छोटा पड़ गया, जिससे आपको असुविधा हो रही है: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी- गांवों की हालत बहुत खराब है, बीते 4 सालों से केंद्र की हमारी सरकार आपका जीवन स्‍तर सुधारने की कोशिश कर रही है, अंतरिम बजट में आपके लिए ढेरों सौगात की व्‍यवस्‍था की गई है. बजट में आपके लिए और ढेर सारे उपाय करेंगे. कर्जमाफी की राजनीति कर आपके साथ धोखा होता रहा, आपको उसका लाभ नहीं मिलता था, बिचौलिये उसका लाभ उठाते रहे.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था. यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

ठाकुरनगर तो एक सामाजिक आंदोलन का गवाह रहा है. ठाकुर हरिचंद जी ने जिस परंपरा को शुरु किया वो समृद्ध बांग्ला परंपरा को विस्तार दे रहा है. देश के सामाजिक जीवन में समता और समानता की सोच और दबे-कुचले वर्ग को न्याय और आत्मविश्वास से जोड़ने का उनका प्रयास आज व्यापक स्वरूप ले चुका है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महाप्रभु, महर्षि अरविंदो, गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, काज़ी नज़रुल और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे मनीषियों, कर्मयोगियों और क्रांतिवीरों की इस धरती को मैं शीष झुकाकर नमन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल के ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री के रैली स्‍थल पर भीड़ जमा होने लगी है. एएनआई के अनुसार रैली 12 बजे से शुरू होगी.