logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान की रैली में पढ़ी कविता, बोले - देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं रुकने दूंगा

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन महत्‍वपूर्ण हो जाता है.

Updated on: 26 Feb 2019, 03:05 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुरू में मंगलवार को चुनावी रैली करेंगे. तीन दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरी बार राजस्‍थान का दौरा होगा. पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन महत्‍वपूर्ण हो जाता है. तीन दिन पहले टोंक में हुई रैली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍पष्‍ट संकेत दे दिया था कि बदला लिया जाएगा और बिल्‍कुल लिया जाएगा.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आज दुनिया देख रही है, दम दिख रहा है, अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वालों को जवाब देगाः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आज दुनिया देख रही है, दम दिख रहा है, अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वालों को जवाब देगाः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उज्‍जवला योजना के तहत 50 लाख से अधिक रसोई गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं, डेढ़ लाख कनेक्‍शन तो चुरू में ही दिए गए हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उज्‍जवला योजना के तहत 50 लाख से अधिक रसोई गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं, डेढ़ लाख कनेक्‍शन तो चुरू में ही दिए गए हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

गरीबों को घर मिल ही रहे हैं, साथ ही मध्‍यम वर्ग के सपनों को भी पूरा किया जा रहा है, होमलोन के ब्‍याज पर छूट दी गई है, पहले होमलोन की ब्‍याजदर दस प्रतिशत से अधिक हो चुकी थी, जो अब 9 प्रतिशत है, जीएसटी काउंसिल ने करों को लेकर बड़ी कटौती की हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

हम ऐसे लक्ष्य पूरा करने की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में पहले कोई सोच ही नहीं सकता था, मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले 4 साल में ही गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बन चुके हैं, पुरानी गति से काम करते तो इतने मकान बनाने में वर्षों लग जाते ः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

सारे देश को मिला, यहां की कांग्रेस सरकार ने इस योजना से जुड़ने के लिए भी गंभीरता नहीं दिखाई, मेरा राजस्‍थान सरकार से आग्रह है कि इस योजना से जुड़कर यहां के गरीबों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर नेक काम करे ः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

देश के किसान हमारी प्राथमिकताओं में हैं, जब इस पर राजनीति की जाती है तो दुख होता है, इसी तरह आयुष्‍मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्‍चित किया गया है, इनमें भी राजस्‍थान का एक भी भाई, बहन या बच्‍चा नहीं हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जब संसद में इस योजना का ऐलान किया गया था तो कई लोग बोलने लगे कि यह नामुमकिन है, क्‍योंकि यह मोदी सरकार हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जब संसद में इस योजना का ऐलान किया गया था तो कई लोग बोलने लगे कि यह नामुमकिन है, क्‍योंकि यह मोदी सरकार हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जब संसद में इस योजना का ऐलान किया गया था तो कई लोग बोलने लगे कि यह नामुमकिन है, क्‍योंकि यह मोदी सरकार हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जब संसद में इस योजना का ऐलान किया गया था तो कई लोग बोलने लगे कि यह नामुमकिन है, क्‍योंकि यह मोदी सरकार हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

75 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिये के सीधे किसानों के खाते में जमा हो जाएंगे, इसका मतलब यह हुआ कि अगले दस साल में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जाने हैं, आपको कुछ नहीं करना है, आपको सिर्फ संदेश आएगा कि बैंक में पैसे आ गए हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हमारे कांग्रेस के मित्रों को हो क्‍या गया है, आपके इस प्रधान सेवक ने किसानों के लिए जो योजना बनाई है, उसका लाभ आपको मिलेगा, हम सूची लेकर रहेंगे और आपको पैसा पहुंचाकर रहेंगे ः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

मैं चुरू की धरती से राजस्‍थान सरकार से आग्रह करता हूं कि वे किसानों की लिस्‍ट भेज दें, राजस्‍थान के किसानों का नुकसान न करेंः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

ऐसा इसलिए हुआ, क्‍योंकि यहां की सरकार ने किसानों की सूची ही केंद्र सरकार को नहीं भेजी, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड के किसानों को लाभ मिला पर राजस्‍थान की सरकार से किसानों की लिस्‍ट मिलने का हमें आज भी इंतजार हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसानों के परिवारों को यह लाभ देने जा रही है, इसमें चुरू और राजस्‍थान के भी 50 लाख किसान परिवार शामिल हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि परसों जिस एक करोड़ से अधिक किसान परिवार को मोदी सरकार से मदद की सीधी किश्‍त पहुंची, उसमें चुरू और राजस्‍थान एक भी किसान परिवार नहीं हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि को लांच किया गया है, एक बटन दबाते ही देश भर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की पहली किश्‍त पहुंच गई है, बाकियों को तेज गति से भेजने का काम चल रहा हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

हम जय जवान जय विज्ञान और जय किसान की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के परिवारों को दे चुकी है, इसका लाभ राजस्‍थान के भी एक लाख से अधिक पूर्व सैनिकों के परिवारों को मिला है. हम यह काम इसलिए कर पा रहे हैं क्‍योंकि हमारे लिए दल से बड़ा देश हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

आपके प्रधान सेवक ने शहीदों के परिवारों से पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन लागू करने का भी वादा किया था, मुझे खुशी है कि चुरू और राजस्‍थान सहित देश भर के 20 लाख पूर्व सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

अमर शहीदों की याद में एक दिन पहले ही नेशनल वार मेमोरियल समर्पित किया गया, राजस्‍थान और खासकर चुरू, सीकर झुंझनूं के अनेक सपूत देश को समर्पित किए हैं, यहां के हजारों नौजवान सीमा पर राष्‍ट्ररक्षा में डटे हुए हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

देश की सेवा करने वालों को आज के इस महत्‍वपूर्ण दिवस पर यह प्रधान सेवक नमन करता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

आज सारा देश जश्‍न मना रहा हूं, चुरू की धरती से एक कविता दोहराई 


सौगंध मुझे इस मिट्टी की


मैं देश नहीं मिटने दूंगा


मैं देश नहीं रुकने दूंगा


मैं देश नहीं झुकने दूंगा


मेरा वचन है भारत मां को 


तेरा शीष झुकने नहीं दूंगा


जाग रहा देश मेरा 


हर भारतवासी जीतेगा 


सौगंध मुझे इस मिट्टी की 


मैं देश नहीं मिटने दूंगा


हमें फिर से दोहराना है 


न भटकेंगे, न अटकेंगे 


हम देश नहीं झुकने देंगे


सौगंध मुझे इस मिट्टी की 


मैं देश नहीं झुकने दूंगा 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

मैं आपका जोश और उत्‍साह भली भांति समझ रहा हूं, आज हम भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करेंगे, चुरू की धरती से देशवासियों को विश्‍वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

मैं आपका जोश और उत्‍साह भली भांति समझ रहा हूं, आज हम भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करेंगे, चुरू की धरती से देशवासियों को विश्‍वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के जयकारे लगवाए

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

श्रीसालासर बालाजी को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रणाम किया, राजस्‍थानी भाषा में संबोधन शुरू किया. 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

मंच पर मोदी है तो मुमकिन है के नारे लग रहे हैं

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू के मंच पर झुककर जनता का अभिवादन किया. उनके साथ मंच पर वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

थोड़ी ही देर में वे वहां रैली को संबाेधित करेंगे.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुरू पहुंच गए हैं.