logo-image

PM Modi Road Show: PM का मेगा रोड शो हुआ खत्म कहा, बीते पांच वर्ष पुरुषार्थ के थे, आने वाले पांच वर्ष परिणाम के होंगे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो (Road Show) करेंगे.

Updated on: 25 Apr 2019, 10:25 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो (Road Show) करेंगे. वह कल नामांकन (Nomination) करेंगे. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो आज शाम 4 बजे से पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा, जो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद मोदी यहां शाम 7 बजे होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया: पीएम मोदी

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

ये मेरा सौभाग्य है कि काशी कि वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण व तार्किक अनुभवों से जुड़ सका: पीएम मोदी

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया. मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी: पीएम मोदी

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

समर्थ, सम्पन्न और सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा अहम है. साथियो, मेरा ये मत रहा है कि परिवर्तन तभी सार्थक और स्थायी होता है, जब जन-मन बदलता है। इस जन-मन को साधने के लिए तपस्या करनी पड़ती है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

समर्थ, सम्पन्न और सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा अहम है. साथियों, मेरा ये मत रहा है कि परिवर्तन तभी सार्थक और स्थायी होता है, जब जन-मन बदलता है. इस जन-मन को साधने के लिए तपस्या करनी पड़ती है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

मैं मानता हूं कि इस समय भारत भी तपस्या के दौर में है. वो खुद को साध रहा है और इस साधना में हम सब एक सेवक हैं, साधक हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

जो सपना मन में है वो पूरा हो गया ऐसा मैं कभी दवा नहीं करता हूँ लेकिन उस सपने को पूरा करने की दिशा में हमारा रास्ता और रफ़्तार सही है ये मैं ज़रूर कह सकता हूँ: पीएम मोदी

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

काशी के विकास को लेकर हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं उसके तीन पहलू हैं. एक आध्यात्मिक, दूसरा व्यवहारिक और तीसरा मानवीय. ये अलग-अलग भी हैं और एक दूसरे से जुड़े भी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

जब मैं बहुत पहले काशी आया था तो उस समय एयरपोर्ट से शहर तक आने वाले रास्ते को देखकर बहुत पीड़ा हुई थी. शहर में पहुंचा तो बार-बार बिजली के लटकते तारों से सामना हुआ. मन में विचार उठा यहां गंदगी के ढरे क्यों हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

आज मैं कह सकता हूं कि हम सभी के सामूहिक प्रयास और बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को काशीवासियों समेत पूरा देश अनुभव कर रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

बाबरपुर एयरपोर्ट से शहर तक की जिस सड़क की मेैंने चर्चा की थी, आज वही सड़क आज बनारस की नई पहचान बन गई है. यहां रेलवे स्टेशनों और सड़कों को सुधारा गया है. लटके तार गायब हो रहे हैं और गंगा घाट में भी अलग ही रौनक है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बड़ा केंद्र बन रही है. देश के सबसे आधुनिक कैंसर अस्पतालों में से एक अस्पताल अब हमारे काशी में है. अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी अस्पताल बने हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

कनेक्टिविटी को लेकर तो हमारे विरोधी भी हमारा लोहा मानते हैं. रोडवेज से लेकर एयरवेज तक पूरे देश में अभूतपूर्व काम हो रहा है जिसकी झलक काशी में भी दिखती है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

गंगा जी पर देश का पहला जलमार्ग बनना, वाराणसी में क्रूज जहाजों का चलना ये हमारे पर्यटन और व्यापार के अच्छे संकेत हैं. मां गंगा के ईमानदार सेवक हमारे मल्लाह साथियों को इसका लाभ मिलना निश्चित है: पीएम मोदी

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

हमारी विरासत, हमारी आस्था के प्रतीक बाबा विश्वनाथ और गंगा मां की सेवा का अवसर मिलना वाकई सौभाग्य है. मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की दिशा में भी हम काफी आगे बढ़ गए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

गंगा जी में मिलने वाले अनेक नालों को बंद किया जा चुका है. प्रवासी सम्मेलन के दौरान यहां आए सैकड़ों भारतवंशियों ने गंगाजल से जैसे आचमन किया, उससे साफ है कि गंगा की सफाई को लेकर अब सारे सवाल धुल रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

बाबा विश्वनाथ धाम का काम प्रगति पर है. मंदिर से मां गंगा का दर्शन और गंगा तट से बाबा का दर्शन ईश्वरीय इच्छा रही है. हर काशीवासी मुझे कहता रहता है कि देवी अहिल्याबाई होल्कर के बाद पहली बार किसी ने इस परिसर के बारे में सोचा है: पीएम मोदी

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

मैंने पहले भी कहा है कि बाबा की इच्छा के बगैर यहां एक पत्ता भी नहीं हिलता। मैं तो निमित्त मात्र हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

सारनाथ में पिछले पांच साल में हुआ विकासकार्य भी अभूतपूर्व है. मैं अपने कार्यकाल के दौरान मैंने काशी के किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए एक ऐसे मॉडल को आत्मसात करने की कोशिश की है जो सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी, सर्वहितैषी, सर्वसंतोषी और सर्वांगीण हो: पीएम मोदी

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

हम देश के हर हिस्से, हर वर्ग को मजबूत करने के संकल्प के साथ लगे हैं, बीते पांच वर्ष पुरुषार्थ के थे, आने वाले पांच वर्ष परिणाम के होंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

बीते पांच वर्ष ईमानदारी के प्रयास के थे. आने वाले पांच वर्ष उन प्रयासों को विस्तार देेने के होंगे. बीते पांच वर्ष परिवर्तन की शुरुआत के थे. आने वाले पांच वर्ष देश की प्रतिष्ठा के होंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

हम परिवर्तन के साथ हर वो काम कर रहे हैं जो देश को सशक्त करे. ऐसे काम भी, जो मेरे विरोधियों को छोटे लगते थे, उन कामों को करने का बीड़ा मैंने उठाया: पीएम मोदी

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

आत्मविश्वास वो पूंजी होती है जिसके बल से किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है. गरीबी जैसे अभिशाप से भी बाहर निकलने के लिए भी यही एक तरीका है. नए भारत का आत्मविश्वास विकसित भारत का विश्वास बनेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

नए भारत में हमने, प्रक्रिया में उलझे परिणामों की स्थिति को बदला है. हमने सामान्य मानवी को ऐसी व्यवस्था देने की कोशिश की है जहां उसको जूझना ना पड़े, उलझना ना पड़े. इसमें सरकारी प्रक्रियाएं भी हैं, भ्रष्टाचार से लड़ाई भी है और कमाई के साधन भी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

आज आप देखिए... पहले सरकार तक पहुंचना सिर्फ खास लोगों के लिए संभव होता था, आज सामान्य व्यक्ति भी सरकार से सीधे संवाद कर रहा है. आज सामान्य मानवी को विश्वास हुआ है कि मंत्री, सरकार और प्रधानमंत्री तक उसकी पहुंच है: पीएम मोदी

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

आप सब नरेंद्र मोदी हैं, विजय के बाद धन्यवाद करने आउंगा-पीएम मोदी

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

नीयत साफ हो तो नीति साफ होती है -पीएम मोदी-

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सवालिया लहजे में लोगों से पूछा, आप इजाजत दें तो में नामांकन भरूं

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने लोगों से नामांकन की इजाजत मांगी

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

पुरानी सरकारें आतंकी हमलों के बाद बात करती थीं- पीएम मोदी


 

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

काशी ने मुझ में बहुत कुछ बदला -पीएम मोदी

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

आने वाले 5 साल बदलाव के होंगे -पीएम मोदी

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- रिंग रोड का काम हो रहा है. लटकते तार हट रहे हैं. वाराणसी संपूर्णता का प्रतीक है. इसलिए यहां सुविधाएं भी संपूर्ण मिलनी चाहिए.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

काशी में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में यहां आया था तो स्थिति बहुत खराब थी. आप रास्तों पर चल नहीं सकते थे. लटकते तारों को देख कर दुख होता था. लेकिन बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हमने यहां बहुत से काम किए हैं.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी


calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने की गंगा आरती.


calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

मां गंगा की पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी.


calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने मां गंगा का जयकारा लगाया.


calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी घाट के किनारे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के साथ गंगा आरती देख रहे हैं.


calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम मोदी

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचे, योगी और अमित शाह मौजूद

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

दशाश्वमेध घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का रोड शो जब वाराणसी के अस्सी इलाके से निकला तो पीएम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा थे. कोई अपने छत से तो कोई खिड़की से उन्हें एक झलक देखना चाहता था इस दौरान लाखो की भीड़ नजर आयी पीएम के साथ सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, अनुप्रिया पटेल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

फूलों से पूरे दशाश्वमेध घाट को सजाया गया है. दीपावली की तरह पूरे घाट पर दिए जलाए गए हैं. घाट पर मैं भी चौकीदार का कटआउट लगा है.



calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

25 टन फूल मंगवाए गए हैं.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

दशाश्वमेध घाट पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या.

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

दशाश्वमेध घाट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

वाराणसी के मदनपुरा पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कार्यकर्ता पिछले एक महीने से इस भव्य रोड शो के लिए तैयारी कर रहे थे.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

वाराणसी के मुमुक्षु भवन पहुंचने वाला है पीएम मोदी का मेगा रोड शो

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

गुलाब के फूल बरसा कर लोग कर रहे नरेंद्र मोदी का स्वागत, पीएम को साफ करना पड़ गया चेहरा



calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

अस्सी घाट से आग बढ़ रहा है पीएम मोदी का रोड शो

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो के दौरान जगह-जगह हो रहा फूलों से स्वागत

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह नरेंद्र मोदी का 20वां वाराणसी दौरा है.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

वाराणसी के नगवा से आगे बढ़ा पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

अपने रोड शो के दौरान पीएम नेरेंद्र मोदी



calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

सड़क के दोनों ओर पीएम मोदी के समर्थक मौजूद, लोग लगा रहे मोदी-मोदी के नारे

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

BHU मेन गेट से पीएम मोदी का रोड शो शुरू

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन


 

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने मालवीय की मूर्ति का किया माल्यार्पण

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

भगवा कपड़ो में पहुंचे पीएम मोदी

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के रोड शो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

बीएचयू हेलीपेड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

वाराणसी के अस्सी घाट इलाका जहा रानी लक्ष्मी बाई का जन्म स्थल है वहां महिलाएं केसरिया साड़ी में नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रही है. उनका कहना है मोदी जी ने जो काशी का विकास किया है उस वजह से हम उनका अभिनंदन करना चाहते है.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं वाराणसी में अपना रोड शो.



calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा लेकिन उससे पहले एक बड़ा सवाल ये कि क्या बनारस का वोटर भी मोदी पर फिदा होगा?

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

रोड शो के रास्ते में करीब 101 जगहों पर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है. स्थानीय लोग और बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

लंका गेट से दश्वावमेध घाट तक करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा, जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों के साथ काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

भारत के हर राज्य से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता बनारस पहुंचे हैं. लोगों को अब बस इंतजार पीएम के आने का है.

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के पहले बीजेपी के कार्यकर्ता पैदल ही रुट मार्च कर रहे हैं और मोदी के समर्थन में नारे लगे रहे हैं. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काशी पहुंच चुके हैं.

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का काफिला जब काशी की गलियों से गुजरेगा तो उनका स्वागत पुष्प वर्षा से भी किया जाएगा,
रोड किनारे खड़े लोगों को सैकड़ों की तादाद में गुलाब की पंखुड़ियों के बैग बांटे जा रहे हैं. इसके जरिये काशी में विकास की गंगा बहाने वाले प्रधानमंत्री पर रोड शो के दौरान ये पुष्प बरसाए जाएंगे.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की पहली बार दो गंगा आरती के फोटो और गंगा प्रतिनिधि सभा के मेंबर्स और पुरोहित के साथ होंगे. गंगा के बीच में मैं भी चौकीदार का बोर्ड और साथ में दो कमल का इमेज तैयार किया गया है.

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला मदनपुरा से भी गुजरेगा. मदनपुरा मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. मदनपुरा की सड़कें भी बैलून और झंडों से सजाया गया है. चहल-पहल यहां भी खूब है,. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि विकास यहां खूब हुआ है और आज मुस्लिम समुदाय भी रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का समापन दशाश्वमेध घाट पर होगा और यहां पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके लिए घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए अनोखी तैयारी की गई है. यहां मोदी सरकार की सारी योजनाओं की झांकी लगाई गई है.