logo-image

पीएम मोदी 4.75 लाख मतों से जीते, बोले- फकीर की झोली फिर से भर दिया

पीएम मोदी ने महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव को भारी मतों से हरा दिया

Updated on: 23 May 2019, 09:07 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया है. पीएम मोदी ने महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव को भारी मतों से हरा दिया. चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. साथ ही कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपलोगों ने फिर से फकीर की झोली भर दी है.

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 300 से अधिक सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.