नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बहुप्रतीक्षित बाणसागर नहर समेत कई परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। बाणसागर परियोजना से सिंचाई को अधिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रधानंमत्री उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मिर्जापुर पहुंचे।
बाणसागर नहर परियोजना से मिर्जापुर और इलाहाबाद दोनों के 1.70 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा, जिससे सिंचाई क्षेत्र को भारी बढ़ावा हासिल होगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार का संयुक्त प्रयास है। यह नहर 171 किलोमीटर लंबी है।
मोदी ने मिर्जापुर में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'लगभग 3,500 करोड़ की बाणसागर परियोजना से सिर्फ मिजार्पुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है।'
और पढ़ें: झारखंड में भी बुराड़ी जैसा मामला,एक ही परिवार के 6 लोगों ने की खुदकुशी
उन्होंने मिर्जापुर चिकित्सा कॉलेज की भी आधारशीला रखी और 100 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्धघाटन किया। इसके अलावा मोदी ने गंगा नदी पर पुल का भी उद्धघाटन किया।
RELATED TAG: Pm Modi, Bansagar Canal Project,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें