logo-image

किसानों की मौत चुनाव में मुद्दा बन सकती है तो सैनिकों की शहादत क्‍यों नहीं: पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पीएम मोदी ने आज सरकारी न्यूज चैनल डीडी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया जिसमें विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

Updated on: 16 Apr 2019, 09:20 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पीएम मोदी ने आज सरकारी न्यूज चैनल डीडी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर बरसे. एक तरफ पीएम मोदी ने किसानों कि हालत और देश में गरीबी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ अपने कार्यकाल में किसानों की भलाई के लिए शुरू किए गए किसान सम्मान निधि योजना से लेकर उज्जवला योजना की तारीफ की. इतना ही नहीं पीएम मोदी कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पांच साल में पूरी निष्ठा से देश के लोगों के लिए काम किया और सरकार पर कोई दाग नहीं लगने दिया.

पीएम मोदी ने राफेल सौदे में कथित घोटाले के विपक्ष के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी मुझ पर झूठे आरोप लगाते हैं. राहुल गांधी के पास इसका कोई सबूत नहीं है और वो बिना किसी आधार और तथ्य के मुझपर ऐसा आरोप लगाते हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब किसानों की मौत चुनाव में मुद्दा बन सकती है तो सैनिकों की शहादत क्‍यों नहीं. 

इंटरव्यू में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने राज्यों में सरकार बनाने के लिए बाद सिर्फ 52 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया और इतने से महज कुछ लाख किसानों का ही कर्ज माफ हुआ है.

पीएम मोदी ने किसानों के लिए किए जाने वाले काम की रूपरेखा रखते हुए इंटरव्यू में कहा, हमने योजना बनाई है जिसके तहत 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपये 10 साल में किसानों के खाते में सीधे भेजें जाएंगे. इसका फायदा देश के 5 एकड़ या उससे नीचे तक जमीन रखने वालों किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि आगे चलकर इसके तहत देश के सभी किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

पीएम ने इंटव्यू में आग कहा 2022 तक जब देश की स्वतंत्रता के 74 साल होंगे तब के लिए हमने 75 कदम उठाए हैं जिसे 2022 तक पूरा करना है. उन्होंने कहा 2022 तक सबको घर देना, किसानों की आय दोगुना करना, फूड स्टोरेज वेयर हाउसिंग, फिशरीज, सोलर पैनल जैसे कामों को प्रमुखता से करना है

पीएम ने कहा 5 साल में हमने लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए काम किया. इसी के तहत आयुष्मान भारत योजना से देश के कई लाख लोगों को इलाज में फायदा मिला है.