logo-image

लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में साथ पसंद है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहिब में रोड शो किया, इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे

Updated on: 16 May 2019, 09:16 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने पटना में रोड शो किया
  • राहुल ने तेजश्वी यादव, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ किया रोड शो
  • राहुल और तेजश्वी की जोड़ी पर सबकी निगाहें

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में रोड शो किया. इस दौरान पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजश्वी यादव भी मौजूद रहे. लेकिन इस रोड शो में राहुल गांधी और तेजश्वी यादव की जोड़ी पर सबकी निगाहें टिकी थी. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी को साथ पसंद है के नारे लगते थे. उस वक्त अखिलेश और राहुल की जोड़ी चर्चे में थी. लेकिन अब बिहार में भी साथ पसंद है देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव के 6 चरण समाप्त हो गए हैं. सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसमें पटना साहिब लोकसभा सीट सबसे हॉट शीट है. यहां से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उसके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में हैं.

पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा

पटना में रैली करने से पहले राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को अलवर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और उन्हें तथा उनके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. गांधी ने कहा, 'पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं यहां पीड़िता के परिवार से मिलने आया हूं ना कि कोई राजनीति करने. मैंने यहां जो भी कहा है उसे अमल में लाऊंगा.