logo-image

Lok Sabha Election 2019 : NCP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज नेता हैं शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में हर पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटी हुई हैं.

Updated on: 25 Mar 2019, 03:54 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में हर पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटी हुई हैं. चुनाव में स्टार प्रचारकों को काफी अहमियत दी जा रही है. सपा के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. यहां कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें टॉप पर शहद यादव का नाम है. इसके अलावा ही लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. सूची में शरद पवार के साथ ही प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले शामिल हैं.