logo-image

चंद्रबाबू नायडू ने खारिज किया Exit Poll, कहा- आंध्र प्रदेश में TDP की और केंद्र में गैर-बीजेपी की सरकार बनेगी

19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान संपन्न हुई. जिसके बाद कई न्यूज चैनल के एग्जिट पोल सामने आए, जिसमें मोदी लहर की संभावना दिखाई गई है.

Updated on: 19 May 2019, 11:57 PM

नई दिल्ली:

19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान संपन्न हुई. जिसके बाद कई  न्यूज चैनल के एग्जिट पोल सामने आए, जिसमें मोदी लहर की संभावना दिखाई गई है. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को ज्यादातर विपक्ष पार्टियों के नेता खारिज करते नजर आए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'एग्जिट पोल्स जनता की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे हैं. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि ये जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं. आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार बनेगी और केंद्र में गैरबीजेपी सरकार बनेगी.' 

उन्होंने ये भी कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 50 प्रतिशत बूथों के वीवीपैट का मिलान किया जाए. गिनती की शुरुआत में विधानसभा क्षेत्रों के पांच बूथ के वीवीपैट मिलाए जाएं लेकिन अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए.' 

ये भी पढ़ें: Polls of Exit Polls: सभी न्‍यूज चैनलों का एग्‍जिट पोल एक साथ यहां पढ़ें

बता दें कि न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में गैर बीजेपी सरकार और पीएम बनाने के लिए मिशन महागठबंधन शुरू करने वाली तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख और सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) अपनी ही प्रतिष्ठा बचाते नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें 2014 के लिहाज से आधी सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. एक्जिट पोल के मुताबिक टीडीपी को 7 से 9 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. हालांकि जगमहोन रेड्डी की वायएसआरसीपी (YSRCP) बाजी मारती नजर आ रही है. वह राज्य की 25 सीटों में से 15 तो अधिकतम 17 पर कब्जा करती नजर आ रही हैं. बीजेपी भी दो सीटों को अपने खाते में ला सकती है.