logo-image

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, सांसद शेर सिंह घुबाया ने थामा कांग्रेस का हाथ

पंजाब के सांसद शेर सिंह घुबाया शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़ने के एक दिन बाद कांग्रेस में शामिल हो गए.

Updated on: 05 Mar 2019, 01:08 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के सांसद शेर सिंह घुबाया शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़ने के एक दिन बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले घुबाया को यहां औपचारिक रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें ः Loksabha Electon 2019 : पंजाब में अकाली 10 और बीजेपी 3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि दो बार के सांसद घुबाया ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि शिअद ने दावा किया है कि पार्टी ने उन्हें 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के लिए निष्कासित किया है. इसके बाद सांसद शेर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि अकाली दल के लिए यह बड़ा झटका है. बता दें कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख का घोषणा कर सकता है.