logo-image

आचार संहिता लागू होते ही मोदी की हवा-हवाई घोषणाओं से देश को मिल जाएगी मुक्ति : मायावती

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है.

Updated on: 10 Mar 2019, 04:05 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी और पीएम मोदी की खोखली, हवा-हवाई घोषणाओं व शाही खर्चों से देश को मुक्ति मिल जाएगी.

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनों में मोदी ने कई रैली और सभाएं की. आज गाजियाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार संहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे. अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें ः Loksabha Election 2019 LIVE: चुनाव तारीखों का ऐलान शाम 5 बजे, EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, तारीखों का ऐलान कीजिए और अच्छी लड़ाई लड़ने दें.