logo-image

नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मंत्र प्रतियोगिता के लिए ममता की चुनौती, कहा- पूजा का मतलब केवल तिलक लगाना नहीं

ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पूजा का मतलब केवल तिलक लगाना नहीं है.

Updated on: 19 Mar 2019, 06:50 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पूजा का मतलब केवल तिलक लगाना नहीं है. उन्होंने अपने शब्दों में कहा, अमित बाबू और मोदी बाबू आएं और मेरे साथ मंत्रों की प्रतियोगिता करें. आइए देखते हैं कि कौन अधिक संस्कृत मंत्रों को जानता है. इससे पहले इसी महीने ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि यदि उनमें हिम्मत हो तो 2019 के चुनाव में बंगाल से चाहे जितनी सीटों से लड़कर दिखाए. ममता ने कहा कि मोदी नोटबंदी के कदम की तरह यहां फेल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें-  बंगाल में 195 किलो गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 5,400 बोतलें जब्त

मोदी के बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर संवाददाताओं के एक खास सवाल के जवाब में बनर्जी ने कहा था, "कोई भी व्यक्ति किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं भी वाराणसी से लड़ सकती हूं. लेकिन यदि वह बंगाल से लड़ते हैं तो उनकी स्थिति नोटबंदी जैसी होगी. वह जनता की अदालत में दंडित किए जाएंगे." उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि देश को उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है, उसके लिए उन्हें लोगों को जवाब देना होगा. वह लड़ें, हमें बहुत खुशी होगी. यदि वह एक सीट से आश्वस्त नहीं हैं, तो सभी 42 सीटों पर लड़ें." पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव भाजपा के ताबूत की अंतिम कील होगी.