logo-image

ममता मीम मामला : गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ता ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया

भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने बीते सप्ताह कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मीम शेयर करने को लेकर हुई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

Updated on: 13 May 2019, 04:46 PM

highlights

  • भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  • गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख की बीजेपी नेता
  • सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई 

नई दिल्ली:

भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने बीते सप्ताह कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मीम शेयर करने को लेकर हुई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी व संजीव खन्ना की अवकाशकालीन पीठ ने मंगलवार को मामले पर सुनवाई के लिए सहमति दी है.

यह भी पढ़ें ः ICC ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को दी बड़ी राहत, बॉल टैम्परिंग के आरोपों से किया मुक्त

प्रियंका शर्मा के वकील ने मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि पश्चिम बंगाल में वकीलों की हड़ताल के कारण 25 अप्रैल से कानूनी कामकाज रुका हुआ है और कोई अन्य कानूनी साधन न होने के कारण उनके पास सर्वोच्च न्यायालय का रुख करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.

यह भी पढ़ें ः अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ का हमला, बोले- कसाइयों के दोस्तों को ढूंढ रहे हैं सांड

भाजपा नेता पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में हुए मेटगाला की तस्वीर पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है. भाजपा नेता को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भाजपा व तृणमूल कांग्रेस में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सत्ता हासिल करने के लिए कड़ी लड़ाई चल रही है. प्रियंका शर्मा के परिवार ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.