logo-image

दिल्ली में केंद्र पर बरसी ममता बनर्जी, मोदी की तुलना रावण से की, कहा- सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म

ममता बनर्जी ने कहा कि आज संसद का आखिरी दिन है, संसद में नरेंद्र मोदी का भी आखिरी दिन है, मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट भी खत्म हो गई.

Updated on: 13 Feb 2019, 11:28 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित 'तानाशाही हटाओ-लोकतंत्र बचाओ' रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले दिनों में हमलोग इकट्ठे होकर लड़ेंगे. ममता ने कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी से अपनी दूरियों पर साफ कर दिया कि हमारे साथ कांग्रेस, सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) का जो भी फाइट रहेगा, राज्य में रहेगा, राष्ट्रीय स्तर पर हम एक साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'उन्हें मेरे खिलाफ लड़ने दीजिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. देश के हित के लिए, मैं अपने जीवन/पार्टी को त्याग करने के लिए तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि आज संसद का आखिरी दिन है, संसद में नरेंद्र मोदी का भी आखिरी दिन है, मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट भी खत्म हो गई.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जो जिधर मजबूत है वो उधर लड़ाई करे, बंगाल में हम मजबूत हैं तो हम बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू मजबूत हैं तो वे उसके खिलाफ लड़ाई करेंगे. अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है तो वे लड़ाई लड़ेंगे, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लड़ाई लड़ेगी.

उन्होंने कहा, 'वे (मोदी) कहते हैं कि हमारी छाती 56 इंच की है. 56 इंच की छाती तो रावण का भी था. आप लोग समझिए कि मोदी रहेगा तो देश चला जाएगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में सब भाई-भाई. त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई और सिखों का नाम है बलिदान.'

ममता ने कहा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 7 में 7 सीटें मिलनी चाहिए. हमें यूनाइटेड इंडिया बनाना है, हमें देश को अमित शाह और मोदी से बचाना है. वो देश तोड़ना चाहते हैं, हमें देश जोड़ना है.'

उन्होंने कहा, 'डराने का मामला अब सिर्फ 20 दिन का है. जो डरते हैं वो मरते हैं. हमलोग डरते नहीं हैं, हम काफिर नहीं हैं, क्या करोगे जेल भेजोगे? एजेंसी भेजोगे? हम डरने वालों में नहीं हैं.'

ममता ने कहा कि वे (मोदी) मीडिया को बोलते हैं कि चुपचाप रहो. वे सबको जेल भेजते हैं और मारते हैं. मध्य प्रदेश में व्यापम मामले में कितने लोगों का मर्डर कर दिया.

और पढ़ें : राफेल पर कैग रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने कहा, अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देना पीएम का मकसद

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'मैंने बहुत सरकार देखा है लेकिन इतनी गिरी हुई सरकार नहीं देखी है. हमलोग सब चोर हैं और आप साधु संत हैं. आप गांधी जी को नहीं मानते हैं, अंबेडकर को नहीं मानते हैं लेकिन सिर्फ उसका मूर्ति बनाते हैं.'

ममता ने कहा, 'बीजेपी ने पार्टी ऑफिस बनाई जो शॉपिंग मॉल से कम नहीं है और वे लोकतंत्र की बात करते हैं. हर लोग डर के माहौल में जी रहा है. आज गब्बर सिंह (मोदी और अमित शाह) के नाम से डराया जा रहा है.'

और पढ़ें : तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली किया, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था 50,000 का जुर्माना

उन्होंने कहा कि हमें गुजरात का दिन याद है, हमें शर्म आता है, मोदी और शाह के हाथों में खून है, शक्ल में खून है, लोगों का खून पीया है और ये लोग देश में राज कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इतिहास को बदल दिया है. अभी आपातकाल से भी बुरा समय है. उन्होंने एक बार फिर 'मोदी हटाओ और देश बचाओ', 'मोदी हटाओ और नौजवान बचाओ', 'मोदी हटाओ और किसान बचाओ' का नारा दिया.