logo-image

आज राहुल के गढ़ में PM मोदी करेंगे कई घोषणाएं, अमेठी पहुंचने वाले बनेंगे तीसरे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली करने वाले हैं. इस दौरान वह 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Updated on: 03 Mar 2019, 11:28 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली करने वाले हैं. इस दौरान वह 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास करने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश महामंत्री गोविद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कोरवा में आयुध निर्माण फैक्टरी में असाल्ट रायफल एके 203 यूनिट की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जनसभा में लगभग सवा लाख की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

रैली के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. कमिश्नर मनोज कुमार मिश्र और आईजी संजीव सुबह से अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आए। रैली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अमेठी में इन योजनाओं का पीएम करेंग उद्घाटन-

1. बस स्टेशन अमेठी के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला अमेठी के पुनर्निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत धनराशि 4करोड़ 96 लाख 80हज़ार रुपये की स्वीकृति.

2. अमेठी बस स्टेशन पर विश्राम गृह तथा दुकानों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 39 लाख रुपए.

3. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राघीपुर गौरीगंज जनपद अमेठी के निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 90 लाख 18 हजार रुपए.

4. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज धनौली मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 86 लाख 98 हजार रुपए.

5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा जनपद अमेठी के मुख्य भवन निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 67 लाख 19 हजार रुपए.

6. अमेठी जनपद के मुख्यचिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालय के भवन निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 33 लाख 52 हजार रुपये.

7. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत निर्मित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र शुकुलपुर जनपद अमेठी 5 करोड़ 18 लाख 45 हजार रुपये.

8. आईपीडीएस योजना के अंतर्गत निर्मित 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र खेरौना जनपद अमेठी हेतु ₹6 करोड़ 24 लाख 35 हजार रुपए.

9. स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुर जनपद अमेठी के लिए 9 करोड़ 2 लाख रुपए.

10. 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र तिलोई जनपद अमेठी हेतु 33 करोड़ 39 लाख 26 हजार रुपये.

11. ट्रामा सेंटर तथा ट्रामा मास कैजुअल्टी योजना अंतर्गत अमेठी के विकास खंड जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर के भवन निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपए.

12. बृहद गो संरक्षण केंद्र नवादा विकासखंड मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 20 लाख.

13. नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ 24 योजनांतर्गत जनपद अमेठी आरियांवा के मजरे पूरे गजराज संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु जिसकी लंबाई 3.6 किलोमीटर है स्वीकृत धनराशि एक करोड़ 86 लाख ₹15 हजार रुपए.

14. त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत जनपद अमेठी रायबरेली अध्याय मार्ग पर ओनडीह से पूरे भूप छीछा तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण ले पन कार्ड लंबाई 4 किलोमीटर स्वीकृत धनराशि 2 करोड़ 42 लाख रुपए.

15. प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सद्भाव मंडप का निर्माण जियापुर विकासखंड- सिंहपुर जनपद अमेठी स्वीकृत धनराशि 2 करोड़ 34 लाख रुपये.

16. 400 केवी विद्युत उपकेंद्र सिर सिरा जनपद रायबरेली के निर्माण कार्य हेतु 375 करोड़ 28 लाख रुपए.

17. ताला में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण कार्य हेतु लागत धन राशि (अज्ञात).

बता दें कि पीएम मोदी अमेठी में 29 साल बाद पहुंचने वाले पहले गैर कांग्रेसी और तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले इंदिरा और राजीव गांधी अमेठी पहुंचे थे. वहीं मोदी इससे पहले अमेठी  2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे.