logo-image

Loksabha Elections 2019: कांग्रेस में खलबली मचा सकती है महाराष्ट्र से आ रही ये खबर, BJP कर सकती है ये ऐलान

यदि महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो जाता है तो इससे महागठबंधन को खासा नुकसान होने की उम्मीद है.

Updated on: 18 Feb 2019, 01:28 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. महाराष्ट्र से आ रही इस खबर ने पूरे देश की राजनीति को गरम कर दिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तमाम मतभेदों के बावजूद लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की खिचड़ी पक चुकी है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जानकारी दी है कि आज (सोमवार) शाम तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

ये भी पढ़ें- कुंभ 2019: श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बनी ये ये महिला अघोरी, फैलिमी बैकग्राउंड जानने के बाद उड़ जाएंगे होश

संजय राउत की इस जानकारी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी और शिवसेना लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. यदि महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो जाता है तो इससे महागठबंधन को खासा नुकसान होने की उम्मीद है. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए की ताकत निश्चित रूप से काफी मजबूत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सांसद ने सुपरमार्केट से चुराया सैंडविच, संसद में पोल-पट्टी खुलने के बाद देना पड़ा इस्तीफा.. जानें पूरा मामला