logo-image

Loksabha election2019: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

माना जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Updated on: 20 Mar 2019, 09:50 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इस बीच, सूत्रों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले नामों का ऐलान कर सकता है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी की पहली लिस्‍ट आज होगी जारी, इन सांसदों के टिकट कटने तय

बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार देर रात 1 बजे तक बैठक हुई. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत शामिल थे. चुनाव समिति ने बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा समेत 12 राज्यों की लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों पर चर्चा की.

कांग्रेस ने तय किए 146 नाम

उधर, कांग्रेस ने 6वीं सूची भी जारी कर दी है. इसमें केरल की 2 और महाराष्ट्र की 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं. अब तक कांग्रेस 146 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है.