logo-image

Lok Sabha Election Phase 2 polling : मतदान संपन्‍न, 62% वोटिंग, सबसे ज्‍यादा यहां हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में कुल 62 फीसद लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया.

Updated on: 18 Apr 2019, 07:21 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का मतदान 13 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान समाप्‍त होने तक 62% लोग वोट डाल चुके थे. छत्‍तीसगढ़ की कुछ सीटों पर मतदान 3 बजे ही समाप्‍त हो गया था. 

दूसरे चरण के चुनाव में 1629 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सिर्फ 120 महिलाएं हैं. इस चरण में हेमामालिनी, राज बब्बर, तारिक अनवर, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंदगौडा, कोलार सीट से केएच मुनियप्पा और चिकबल्लापुर सीट से एम. वीरप्पा मोईली, टुमकुर लोकसभा सीट पर जद-एस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बंगलूरु साउथ से कांग्रेस की किस्‍मत EVM में कैद हो गई है. इनके अलावा तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट से अन्बुमणि रामदोस, श्रीपेरुमबुदूर से टीआर बालू, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व नीलगिरीस से ए. राजा, करुर सीट से लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और शिवगंगा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबर के बेटे कीर्ति चिदंबरम के भाग्य का फैसला हो गया है.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

Voter turnout in 2nd phase of :
Assam-76.22%
Bihar-62.38%
Jammu and Kashmir-45.5%
Karnataka-67.67%
Maharashtra-61.22%
Manipur-67.15%
Odisha-57.97%
Tamil Nadu-66.36%
Uttar Pradesh-66.06%
West Bengal-76.42%
Chhattisgarh-71.40%
Puducherry-76.19%

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में बंपर वोटिंग


असम 73.32


बिहार 58.14


छत्‍तीसगढ़ 68.70


जम्‍मू-कश्‍मीर 43.37


कर्नाटक 61.80


महाराष्‍ट्रा 55.37


मणिपुर 74.69


ओडिशा 57.41


पुडुचेरी 72.40


तमिलनाडु 61.52


उत्‍त्‍र प्रदेश 58.12


वेस्‍ट बंगाल 7527

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

दोपहर बाद 3 बजे तक का अपडेट : Overall 41.69%


1.Assam..55.39


2.Bihar..41.18


3.JK-30.51


4.Karnatak-38.73


5.Maharashtra-36.48


6.Manipur-56.68


7.Odisha-39.14


8.TN-40.78


9.UP-46


10.WB-51.68


11.chatishgadh-52.22


12..Pondichery-49.38

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

भोपाल : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट मिलने के बाद पार्टी ने शिवराज को दी जिताने की ज़िम्मेदारी, शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा वार बैठक बुलाई, भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम 6:30 बजे दीनदयाल परिसर में बुलाई बैठक, शिवराज सिंह चौहान के साथ साध्वी प्रज्ञा भी रहेंगी मौज़ूद

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र : 1 बजे तक लोकसभा चुनाव अपडेट



  • बुलडाणा 34.43%

  • अकोला 34.46%

  • अमरावती 33.68%

  • हिंगोली 37.44%

  • नांदेड 38.19%

  • परभणी 37.95%

  • बीड 34.65%

  • उस्मानाबाद 34.94%

  • लातूर 36.82%

  • सोलापूर 31.56%

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दोपहर बाद 3 बजे कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगा और लोकसभा चुनाव में हुई हिंसा की शिकायत करेगा. 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

दोपहर बाद एक बजे तक पश्‍चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 54.73%, दार्जिलिंग में 47.52%,
रायगंज में 52.54% मतदान रिकॉर्ड किया गया. पश्‍चिम बंगाल राज्‍य में 51.60% वोटिंग हुई है.

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र: मुंबई के दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन करने का दोषी पाया. उनके ख़िलाफ़ कारवाई करने का दिया आदेश.

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी के बेटे निखिल कुमारस्‍वामी के समर्थकों और निर्दलीय उम्‍मीदवार सुमनलता के समर्थकों के बीच मांड्या में झड़प हो गई. 

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक मतदान


1.Asam..38.06


2.Bihar..32.01


3.JK-18.26


4.Karnatak-21.05


5.Maharashtra-21.26


6.Manipur-32


7.Odisha-21.36


8.Tamilnadu-22.60


9.UP-29.37


10.WB-34.33


11.chhatishgadh-37.60


12..Pondichery-34.07

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को सुल्‍तानपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. 



calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धरमैया और उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने मैसुरू के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

लखनऊ : सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की उम्‍मीदवार और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की पत्‍नी पूनम सिन्‍हा ने नामांकन दाखिल करने के बाद रोडशो किया. इस दौरान डिंपल यादव और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भी मौजूद रहे. 



calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डीके शिवकुमार ने डोडा हलहल्‍ली क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

बीजेपी उपाध्‍यक्ष और स्‍व. अनंत कुमार की पत्‍नी तेजस्‍विनी अनंत कुमार ने बेंगलुरू श्री वसावी विद्या निकेतन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह ने पश्‍चिम बंगाल में कहा- बंगाल के विकास के लिए हमने अधिक से अधिक पैसा यहां की सरकार को दिया, यूपीए की सरकार ने जितना पैसा दिया था, उससे कई गुना अधिक पैसे हमने दिए हैं, फिर भी विकास नहीं हुआ है. 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल के हावड़ा में रैली करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. सीपीएम के कार्यकर्ता टीएमसी में आ गए हैं और बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल के रायगंज में हुई हिंसा की चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्‍याशी आचार्य  प्रमोद कृष्णम कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

12 बजे तक मतदान
पश्‍चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 36.22%, दार्जिलंग में 30.12 % और रायगंज में 34.01% मतदान हुआ है. राज्‍य मं अब तक 33.45% दर्ज किया गया है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के मंगोली कला गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्‍कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कोई भी मांग नहीं पूरी होती है. गांव में पानी की समस्‍या है, जिसे किसी ने भी दुरुस्‍त करने का काम नहीं किया. 


 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बिहार : पूर्णिया के बनमनखी थाना इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी पलट गई, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के उत्‍तर दीनाजपुर में सीपीएम प्रत्‍याशी मोहम्‍मद सलीम पर हमले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. 

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

दार्जिलिंग से जन आंदोलन पार्टी के प्रत्‍याशी हरका बहादुर छेत्री कैलिम्‍पोंग में एक पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल से बात करते देखे गए. उस समय वे बूथ के अंदर वोट देने गए थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस घटना के बाद बूथ के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है. 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता और पश्‍चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को गुना संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के अरशा (पुरुलिया) स्थित सेनाबाना गांव में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य शिशुपाल साहिस (22) का शव एक पेड़ पर लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर एलएस निर्वाचन क्षेत्र के मुंशी बाग इलाके में एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा, अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं तो हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक निर्वाचित सरकार प्रदान करे जो उनका अधिकार है.



calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

लखनऊ: पूनम सिन्‍हा के नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में हंगामा, पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच धक्का मुक्की, पत्रकारों से पुलिस ने की बदतमीजी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह नजरबंद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ में वोटरों को ले जाने के लिए यह कार्रवाई की है. बता दें कि अभी दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. 

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र : सोलापुर के शास्‍त्रीनगर बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान का काम ठप हो गया है



calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

आगरा के शमशाबाद इलाके के बूथ पर वोट डालने के लिए अब तक गड़ी गुसाईं के एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचे. अब तक सिर्फ 11 लोगों ने वोट डाला है. सड़क व विकास कार्यों के न होने को लेकर पिनाहट के क्यौरी ऊपरी पुरा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. यहां 7:00 से 10:30 बजे तक ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

लखनऊ से सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से रोड शो किया. इसमें समर्थकों की भीड़ रही. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक रेहान नईम भी मौजूद रहे.



calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक का वोटिंग अपडेट 


 



  • Asam-25.86

  • Bihar-17 65

  • Jammu-kashmir-9.59

  • Karnatak-10.74

  • Maharashtra-9.18

  • Manipur-18.22

  • Odisha-12 .66

  • Tamil Nadu- 11.25

  • utter pradesh-22.35

  • West Bengal-22.23

  • Chatishgadh-19.12

  • Pondichery-19.05

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के रायगंज में सीपीआईएम (माकपां) के उम्मीदवार मोहम्मद सेलिम की कार पर पथराव हुआ है. इस दौरान सीपीआईएम और टीएमसी के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सोलापुर में बूथ संख्या 217 पर ईवीएम (EVM) खराब होने से मतदान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. इस दौरान बूथ में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

असम के सिलचर से सांसद और उम्मीदवार सुष्मिता देव ने अपनी मां और बहन के साथ अपने मताधिकार प्रयोग किया है. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहा है, जिसका दूसरे चरण का मतदान जारी है.



calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी ने कर्नाटक के पडुवलहिप्पे में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने मुंबई के सायन क्षेत्र से 11.85 लाख रुपये नकदी जब्त की है. बताया जा रहा है कि ये पैसे चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लाया गया था, लेकिन सूचना पर आयोग ने इसे सीज कर दिया है. 

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ फर्जी वोटरों को पकड़कर प्रशासन के हवाले किया. बुर्का पहनकर पुरुष वोटर आए थे और उन्हें जूते देखकर हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. 

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

बिहार में सुबह 10 बजे तक 19.5 प्रतिशत मतदान पड़ा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांकेर के पोलिंग बूथ नंबर 186 में एक मतदान अधिकारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.



calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने मथुरा के राधा वल्लभ कॉलेज पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.



calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार ने मथुरा के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है.



calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट पर सुबह 9 बजे तक 16.84%, दार्जिलिंग सीट पर 16.14%,
रायगंज में 17.45% मतदान दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर राज्‍य में अब तक 16.78% मतदान दर्ज किया गया है.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : शिवगंगा से बीजेपी प्रत्‍याशी एच राजा ने अपना वोट डाला. 



calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

मणिपुर : मुख्‍यमंत्री एन वीरेन सिंह ने इम्‍फाल के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी, उनकी पत्‍नी अनीता कुमारस्‍वामी उनके बेटे और मांड्या सीट से प्रत्‍याशी निखिल रामनगरा लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. 


Karnataka: CM HD Kumaraswamy, his wife Anitha Kumaraswamy and their son & JD(S) candidate from Mandya, Nikhil, cast their votes at a polling station in Ramanagara. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QPzBzKs2pP



calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

सुबह नौ बजे कर्नाटक में 7.54% और तमिलनाडु में 13.48% मतदान हुआ.

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.76% लोगों ने वोट डाले

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश में अब तक नगीना में 12.82 %, अमरोहा में 10.72%, बुलंदशहर में 11.40%, अलीगढ़ में 7.60%, हाथरस में 12.30%, मथुरा में 8.82%, आगरा में 11.36% और फतेहपुर सीकरी में 11.05% मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

चेन्‍नई : डीएमके अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन ने तेनामपेट के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ राज्य के 3 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में सुबह 9:00 बजे तक 10.42% मतदान रिकॉर्ड किया गया. 

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर : उधमपुर के एक पोलिंग बूथ पर दूल्‍हा-दुल्‍हन मतदान करने पहुंचे. 



calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : डीएमके लोकसभा प्रत्‍याशी कनिमोझी ने चेन्‍नई के अलवरपेट बूथ पर जाकर मतदान किया. उन्‍होंने कहा- विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.  उन पर आयकर विभाग की रेड डलवाई जा रही है. बीजेपी ने पूरी तरह से एआईएडीएमके को कैप्‍चर कर लिया है. 



calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर और उनकी पत्‍नी कनिका परमेश्‍वरी ने तुमकुर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू : आरएसएस नेता दत्‍तात्रेय होसबोले ने शेषाद्रिपुरम के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

बिहार में सुबह 9 बजे तक 12.27 फीसद वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. 

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी हार के डर से उसी तरह व्‍याकुल हैं, जिस तरह पिछले चुनाव में कांग्रेस थी. 



calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री एचडी रेवेन्‍ना ने मतदान करने से पहले हासन में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. 



calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरन बेदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

मध्य बेंगलुरु से निर्दलीय प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे.

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

आगरा, चेन्नई, बीड से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं. सिलचर में वीवीपैट से नहीं निकल रही पर्ची.

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के गांव नगला शादी में बूथ संख्या 166 पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, सुबह से नहीं डाला जा सका एक भी वोट, विकास कार्य न होने से नाराज हैं ग्रामीण

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़: आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट, मूलभूत सुविधाओं से महरूम ग्रामीणों ने बहिष्कार किया. 

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ : महासमुंद के पुलिस अधीक्षक (SP) संतोष कुमार ने पत्‍नी के साथ मतदान किया. मतदान के बाद स्‍याही लगी अंगुली दिखाते एसपी और उनकी पत्‍नी


 

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : मक्‍काल निधि मैयम के नेता कमल हासन चेन्‍नई के अल्‍वारपेट कोऑपरेशन स्‍कूल में बने बूथ पर मतदान करने के लिए लाइन में लगे. उनके साथ उनकी बेटी श्रुति हासन भी लाइन में थीं. 



calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन बेंगलुरू दक्षिण के जयानगर के बूथ नंबर 54 पर मतदान करने पहुंचीं. 



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल : उत्‍तर दीनाजपुर के बूथ नंबर 29/134 पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान अबतक शुरू नहीं हो पाया है. ईवीएम को दुरुस्‍त करने की कोशिशें की जा रही हैं. 



calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

बिहार : भागलपुर के पोलिंग बूथ 38 और 39 को कुछ खास तरह से सजाया गया है. ये दोनों बूथ आदर्श बूथ हैं और यहां मतदाताओं के लिए कई सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. 



calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : नलिनी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और उनकी पत्‍नी श्रीनिधि रंगराजन ने शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

देश के प्रिय नागरिकों, आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. हमें उम्‍मीद है कि आज जहां-जहां चुनाव है, वहां आप लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर डालेंगे. मुझे यह भी उम्‍मीद है कि इस चुनाव में युवा मतदाता अपना कर्तव्‍य जरूर निभाएंगे. 



calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक पोलिंग बूथ को खास तरह से सजाया गया है. यहां आने वाले वोटरों का स्‍वागत किया जा रहा है. 



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र के सोलापुर में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने अपना वोट डाला. 



calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

असम : सिल्‍चर के एक पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई. सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे, वीवीपैट को ठीक कराने के हो रहे प्रयास



calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

कर्नाटक : बेंगलुरू दक्षिण के गिरिनगर क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे वोटर. 



calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर : उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के डोडा में एक पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता. 



calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु: अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने भी चेन्‍नई सेंट्रल के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला.