logo-image

पांचवें चरण में 62.2% Voting, बंगाल में हिंसा, पुलवामा में बूथ पर ग्रेनेड से हमला

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है

Updated on: 06 May 2019, 07:56 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के 5th फेज में सोमवार को 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में 62.2% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा प. बंगाल में 74% मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में करीब 63% और राजस्थान में 63% वोट पड़े हैं. झारखंड में भी 64% से ज्यादा मतदान हुआ है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो हुई उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता थे. 674 उम्मीदवार हैं. 2014 में बीजेपी ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं.  यूपी की 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच मुकाबला था, जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं. मतदान से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लगातार पांचवें चरण में भी प. बंगाल में हिंसक घटनाएं हुईं. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बैरकपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर मारपीट का आरोप लगाया. अर्जुन ने हा कि टीएमसी ने गुंडों को बाहर से बुलाया था.ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं. मैं भी घायल हो गया हूं.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

 


 

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

शाम 6 बजे तक पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत


बिहार-57.59, जम्मू एवं कश्मीर-17,07, मध्य प्रदेश-62.96, राजस्थान-63.10, यूपी-53.41, पश्चिम बंगाल-74.06 और झारखंड-64 प्रतिशत.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

पांचवे चरण के चुनाव में बिहार में 6 बजे तक 57.86% रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग



calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

4 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार-44.08 प्रतिशत
राजस्थान-50.44 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल-63.57 प्रतिशत
झारखंड-58.07 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश -44. 89 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर 15.51 प्रतिशत

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दिव्यांग निधी वोट डालने पहुंची. दोनों हाथ नहीं होने की वजह से पैर से डाला वोट. देखें तस्वीरें 



calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

बैरकपुर के अमंदगा इलाके में बड़ी हिंसा. अर्जुन सिंह की कार में तोड़फोड़. पुलिस और मीडिया की गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़. टीएमसी कैडरों ने कथित तौर पर हमले को अंजाम दिया. कई पत्रकारों को आई चोट. 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

4.30 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार-44.08 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर- 15.41 प्रतिशत
मध्य प्रदेश- 53.84 प्रतिशत

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

बिहार में 4 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सीतामगढ़ी-47 प्रतिशत
मधुबनी-48. 75 प्रतिशत
मुजफ्फरपुर-48.65 प्रतिशत
सारण-51 प्रतिशत
हाजीपुर-48.52 प्रतिशत

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.07% औसत मतदान.
लखनऊ - 43.07%
मोहनलालगंज - 48.22%
सीतापुर में सबसे ज्यादा-50.32% मतदान

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 15.64 प्रतिशत वोटिंग.


 

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

बीकानेर में 28 फुट (14-14 फुट दोनों ओर) लम्बी मूंछों वाले गिरधर व्यास ने बीकानेर शहर के तेलीवाड़ा स्थित न्यू सेकंडरी स्कूल में मताधिकार का उपयोग किया. व्यास 1985 से लगातार अपनी मूंछे बढ़ा रहे हैं.


calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित ने उधमपुर में बनने स्पेशल पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के बनगांव स्थित तीन पोलिंग बूथों के पास देसी बम फेंका गया है. बता दें कि सुबह से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा चल रही है. कई बूथों पर तो कार्यकर्ताओं ने घुसकर दंबगई की तो कई जगह ईवीएम तोड़ दी गई.  

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

दोपहर 2 बजे तक का 40.18% मतदान हुआ है.


बिहार-32.27%


जम्मू-कश्मीर-11.35%


मध्य प्रदेश-43.99%


राजस्थान-42.79%


उत्तर प्रदेश-35.15%


पश्चिम बंगाल-51.04%


झारखंड-45.98%

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के हुगली में स्थित धनखेली क्षेत्र में मतदाताओं के साथ हाथापाई हुई. बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने एक मतदान केंद्र में प्रवेश किया और मतदान अधिकारी व अन्य पोलिंग एजेंटों को धमकी दी. इसके बाद कुछ बीजेपी समर्थक मतदान केंद्र में घुस गए और ईवीएम मशीन को तोड़ दिया.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक पुलिस कर्मी और टीएमसी समर्थक घायल हो गया है. दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर बम फेंके. ये घटना उत्तर 24 परगना जिला के बड़गांव के हिंगली क्षेत्र की है.


 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने हावड़ा के बूथ नंबर 4 पर प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके कारण उनकी केंद्रीय बलों के साथ बहस और हाथापाई हुई. 

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के बेलूर स्थित बूथ संख्या 5 में पूर्व पार्षद पोल्टू बानिक कथित तौर पर भाजपा के मतदाताओं को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे अशांति फैल रही है. घटना के बाद भड़के आरएएफ और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पांचवें चरण में पोलिंग बूथों पर कब्जा किया जा रहा है, ईवीएम मशीन खराब है, मतदाताओं के लिए कोई सुविधा नहीं, प्रतापगढ़ में कई जगह पोलिंग बूथ कब्जा किए जाने की शिकायतें चुनाव आयोग से की गई है. चुनाव आयोग ने हमारी बात सुनी है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग पक्षपात नहीं करेगा और हमारी शिकायतों को संज्ञान लेगा.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल में टोलाबाजी टैक्स लगता है. इससे बारे में यहां का बच्चा-बच्चा जानता है. बंगाल में श्रीराम कहने वालों को जेल भेजा जा रहा है. 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ममता को लोगों की चिंता नहीं है. दीदी ने फानी तूफान पर राजनीति की है. पश्चिम बंगाल में टीचर की भर्ती में लोगों से लाखों रुपये वसूले जाते हैं. 

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर लखनऊ में चुनाव आयोग से शिकायत करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. बता दें कि कई पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले और बाद में ईवीएम (EVM) खराब हो गई थी.

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने बड़ी संख्या में वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में न होने और ईवीएम में आ रही गड़बड़ी पर सवाल खड़े किए हैं और चुनाव आयोग से इस ओर जल्द ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा, उनके ऊंचाहार विधानसभा से सोनिया गांधी को रिकॉर्ड वोट मिलेंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनोज पांडे के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने मंच साझा किया था.

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग (ECI) ने तृणमूल नेता के बाद आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तारकेश्वर में एक बूथ के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया. महाराजा नाग को कैमरे पर मतदाताओं का मार्गदर्शन करने के लिए पकड़ा गया.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

अभिनेता आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर स्थित गाडरवारा मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है.  



calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया स्थित हुगली निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी (BJP) का झंडा जलाया है. इस आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. कैडरों ने एक मोटर बाइक में तोड़फोड़ की और कुछ स्थानीय घरों में तोड़फोड़ की.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक का 27.12% मतदान हुआ है.


बिहार-20.74%


जम्मू-कश्मीर-6.09%


मध्य प्रदेश-29.71%


राजस्थान-29.40%


उत्तर प्रदेश-22.96%


पश्चिम बंगाल-33.57%


झारखंड-29.49%


calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कौशांबी में रामपुर खास की विधायक और कांग्रेस प्रदेश महासचिव आराधना मिश्रा ने मतदान किया. उन्होंने संग्रामगढ़ में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. उन्होंने स्मृति ईरानी को लेकर कहा, स्मृति ईरानी अमेठी में मनोरंजन करने के लिए आती हैं. अमेठी चुनाव राज्यसभा जाने की एक चाभी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी की आलोचना की.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लोग मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंसा कर रहे हैं. टीएमसी के लोग वोटरों को धमका रहे हैं. आज हमारे उम्मीदवार अर्जुन सिंह को पीटा गया है. ममता बनर्जी हार रही है, इसलिए चुनाव आयोग को भी धमकी दे रही है. उन्होंने चुनाव आयोग इस मामले में सख्ती से निपटने की मांग की है.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक का 15.06% मतदान हुआ है.


बिहार-11.90%


जम्मू-कश्मीर-1.55%


मध्य प्रदेश-14.04%


राजस्थान-14.78%


उत्तर प्रदेश-14.93%


पश्चिम बंगाल-19.20%


झारखंड-16.72%

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

यूपी के कौशांबी में भाजपा प्रत्याशी व अनसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने कमल का फूल लगाकर वोट डाला. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चायल विधान सभा के चिल्ला शहबाजी गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान करते समय विनोद सोनकर की जैकेट पर कमल का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विनोद सोनकर बूथ पर वोट डालने जाते समय कमल का फूल लगाए हुए हैं. विपक्ष चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

बिहार के छपरा में मतदान केंद्र संख्या 131 पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ के आरोप में एक आरोपी रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि जमीन पर ईवीएम मशीन गिरी हुई है. 



calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट के तहत प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में मतदान शुरू होते ही 2 बूथों पर ईवीएम में खराबी आ गई. कुंडा के करीमनगर, मिस्दयालपुर में ईवीएम मशीन खराब हुई. बाबागंज के भगौतीगंज बूथ पर भी यही दिक्कत है. निर्वाचन में लगे अधिकारियों ने मशीनें ठीक कराकर मतदान शुरू कराया.

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

झारखंड में सुबह 10 बजे का मतदान प्रतिशत

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत


calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

राजस्थान में सुबह 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है.

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में 10 बजे तक 12.35 फीसदी हुआ मतदान


टीकमगढ़ - 10.02%
दमोह - 12.79%
खजुराहो - 12.45%
सतना - 13.24%
रीवा - 12.54%
होशंगाबाद - 12.74%
बैतूल - 13.92%

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

यूपी में सुबह 10.17 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत


calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान महेश दुबे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. निर्वाचन आयोग ने 15 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की है.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की बोंगन सीट के बीजेपी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया कि टीएमसी (TMC) ने सड़क दुर्घटना में उन्हें मारने की कोशिश की. उन्होंने कहा, टीएमसी बोंगन सीट हार रही है, इसलिए उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की. इसमें टीएमसी उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर भी शामिल हैं.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक 12.35% वोटिंग हुई


बिहार-11.51%
जम्मू-कश्मीर-0.97
मध्य प्रदेश-12.54%
राजस्थान-14.08%
उत्तर प्रदेश-9.86%
पश्चिम बंगाल-15.14%
झारखंड-13.46%


calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

लखनऊ में वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए महागठबंधन कोई चुनौती नहीं है. मैं उस पर (सपा-बसपा-रालोद प्रत्याशी पूनम सिन्हा) टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं हैं, बल्कि मुद्दों के बारे में हैं.



calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के दांवपेंच, गुणा-गणित, 23 मई के बाद क्‍या होगी सियासी दशा-दिशा, किसे हासिल होगी विजयश्री, कौन चखेगा हार का स्‍वाद, क्‍या होंगी सियासी समीकरण, कौन जाएगा, कौन आएगा, क्‍या 2004 का इतिहास दोहरा पाएगी कांग्रेस या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कायम करेंगे नया रिकॉर्ड, आपके मन में उठ रहे हर सवाल का मिलेगा जवाब सिर्फ न्‍यूज नेशन (News Nation) पर वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ...


calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

बिहार के हाजीपुर स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि इससे पहले हाजीपुर के एक बूथ पर कुछ उपद्रवियों ने वोटरों को परेशान करने की कोशिश की थी. 



calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए झारखंड के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना वोट डाला.



calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

यूपी (UP) की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.76 फीसदी वोट पड़े.


मोहनलाल गंज - 9.22 फीसदी
लखनऊ - 8.78 फीसदी
अमेठी - 8.17 फीसदी
रायबरेली - 9.95 फीसदी
कौशाम्बी - 10.86 फीसदी

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

झारखंड में सुबह 9 बजे की तक वोटिंग प्रतिशत

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने मतदाताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे कथित उपद्रवियों को जमकर पीटा. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना है. 

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

झारखंड में हजारीबाग के पोलिंग बूथ नंबर 450 पर वोट डालने के लिए एक व्यक्ति अपनी 105 वर्षीय मां के साथ पहुंचा. बता दें कि चुनाव के इस महापर्व को लेकर युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जमकर उत्साह दिखने को मिल रहा है.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

झारखंड के रांची स्थित सेंट एन्स गर्ल्स हाई स्कूल में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है.



calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहें न्यूज नेशन

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

सुबह नौ बजे तक 6.88% वोटिंग हुई


बिहार-11.55%


जम्मू-कश्मीर-0.53


मध्य प्रदेश-2.34%


राजस्थान-6.01%


उत्तर प्रदेश-7.58%


पश्चिम बंगाल-5.76%


झारखंड-12.22%

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

बस्ती जिलाधिकारी डॉक्टर राजशेखर ने भी मतदान किया. उन्होंने गोमतीनगर संस्कृत विद्यापीठ जाकर अपनी पत्नी के साथ वोट डाले. डीएम राजशेखर बस्ती से मतदान करने लखनऊ आए हैं.

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी अपने मताधिकार प्रयोग किया है. उन्होंने लखनऊ के पोलिंग बूछ पर जाकर लोगों के बीच में लाइन लगाकर वोट डाला.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंका गया.आतंकियों ने रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड धमाका किया है.  हालांकि, इससे न कोई जनहानि हुई न कोई नुकसान हुआ. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद यहां तनाव की स्थिति है.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फायरिंग से बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह घायल हो गए हैं. मोहनपुर में यह हमला टीएमसी उम्मीदवार की ओर किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आती रहती हैं.



calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

मोहनलाल गंज संसदीय क्षेत्र की निवासी मंत्री स्वाति सिंह भी आज सुबह 8 बजे आशियाना के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की. उनका दावा किया है कि यूपी (UP) में बीजेपी (BJP) की लहर है.

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहें न्यूज नेशन

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (अनंतनाग लोकसभा सीट) में स्थित खुरे इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि पुलवामा में तनाव की स्थिति होने के बावजूद घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 



calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई है. कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग हुई. वहीं, बीजेपी के कैंप में फायरिंग और बम फेंका गया. बता दें कि बंगाल में पिछले चार चरणों में मतदान के दौरान भी फायरिंग और हिंसा हुई थी. 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने अपनी पत्नी के साथ एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि उन्होंने जिस बूथ पर जाकर वोट डाला था वहां की ईवीएम थोड़ी देर के लिए खराब हो गई थी.

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

लखनऊ में मायावती ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डालने के बाद मायावती ने मीडिया से बात की. उन्होंने लोगों को अधिक-अधिक वोट डालने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सोच-समझ कर वोट डालने के लिए कहा. उन्होंने कहा, वोट डालने के लिए सभी लोगों को घरों से निकलना चाहिए. देशहित और जनहित में वोट डालने का इस्तेमाल करें. अमीर-गरीब सबके वोट की कीमत बराबर है. 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

लखनऊ में वोट डालने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. मायावती लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची हैं. 



calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (अनंतनाग लोकसभा सीट) के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि पुलवामा आतंकी अटैक के बाद यहां तनाव की स्थिति रहती है. मतदान केंद्र संख्या 66 का ये दृश्य है.



calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

भाजपा प्रदेश कंट्रोल रूम के इंचार्ज निर्मल नाहटा ने बताया कि राजस्थान में कई पोलिंग पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कई जगह वोटिंग नहीं शुरू हो पाई है. बता दें कि यहां भी पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है. राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में शुरुआती दौर में करीब 20 जगह EVM में खराबी आई है.

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने अपनी पत्नी रचना गर्ग के साथ प्रातः 7 बजे गांधीनगर क्लब के सामने स्थित गांधीनगर स्कूल में मतदान किया. रचना गर्ग ने केंद्र में सर्वप्रथम मतदान किया. बता दें कि पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है.

calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री और लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान केंद्र 333 पर अपना वोट डाला. बता दें कि वह खुद लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

बिहार के सारण में एक मॉडल पोलिंग बूथ को भी रंगोली से सजाया गया है. यहां लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. 



calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

पांचवें चरण के मतदान के लिए यूपी के अमेठी में एक पोलिंग बूथ को सजाया गया है. बता दें कि यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. इस मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू हो गई है.



calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

बिहार के छपरा में एक बुजुर्ग को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया. उसने चुनाव अधिकारी को अपना पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.



calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्नी गायत्री राठौर के साथ एक मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान वह लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन ईवीएम मशीन खराब हो गई है. 



calenderIcon 07:21 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जयपुर में एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने वोट डाले. यहां भी सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी. इसे लेकर चुनाव अधिकारियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी. 



calenderIcon 07:13 (IST)
shareIcon

झारखंड के हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पत्नी नीलिमा सिन्हा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

लखनऊ में पोलिंग बूथ क्रमांक 333 को गुब्बारे से सजाया गया है. इस मतदान केंद्र पर भी वोंटिग शुरू हो गई है. साथ ही यहां सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है.



calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतारें लगी हैं. Lok Sabha Elections 2019 के 5वें चरण के लिए 7 राज्यों में 51 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. 



calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में वोट डालेंगी. वह पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करेंगी. सुबह 7 बजे देशभर में एक साथ वोटिंग शुरू हो गई है.