logo-image

लोकसभा चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा चुनावी मैदान में उतरेंगे, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

जनता दल (सेकुलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा दक्षिण कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Updated on: 24 Mar 2019, 05:33 PM

बेंगलुरू:

जनता दल (सेकुलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा दक्षिण कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जेडी (एस) प्रवक्ता रमेश बाबू ने एक बयान में कहा, 'देवेगौड़ा जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन 25 मार्च को तुमकुर के उपायुक्त कार्यालय में दाखिल करेंगे.'

85 वर्षीय देवेगौड़ा हासन से छह बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब वह अपने पोते प्राज्वल के लिए इस सीट को खाली कर रहे हैं. प्राज्वल यहां से पहली बार चुनाव लड़ेंगे. प्राज्वल देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं. प्राज्वल ने 22 मार्च को अपना नामांकन हासन से दाखिल कर दिया. 

तुमकुर और हासन में मतदान पहले चरण में 18 अप्रैल को होगा. इसके साथ ही 12 अन्य सीटों पर मतदान होगा. अन्य 14 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा. यहां की सभी 24 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 मई को होगा.