logo-image

एक बार फिर चला मोदी का मैजिक, अधिकांश चैनलों के Exit Poll में NDA को पूर्ण बहुमत

मतदान खत्म होते ही www.newsstate.com आपके लिए देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है

Updated on: 20 May 2019, 10:45 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. अब देश की जनता को चुनाव के नतीजों का इंतजार रहेगा, लेकिन नतीजों से पहले हर कोई जानना चाहता है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? मतदान खत्म होते ही www.newsnationtv.com आपके लिए देश की सभी 542 लोकसभा सीटों के लिए सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. इस एग्जिट पोल में मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार देश में किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं. साथ ही ये भी बताया जाएगा कि बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलेगी या कांग्रेस (Congress) को. देश में एनडीए (NDA) की सरकार बनने की उम्मीद है या यूपीए (UPA) की. शाम 5 बजे से इसे हमारे न्‍यूज चैनल News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.com पर देख सकते हैं.

मतदान का अंतिम चरण आज समाप्त हो रहा है. इसी के साथ सभी चैनलों में एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है.

News Nation और News State का Exit Poll 2019 का live update यहां पढ़ें- 

 

 

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है?

नरेंद्र मोदी- 50
राहुल गांधी- 32
मायावती- 5
प्रियंका गांधी- 4
अन्य- 5
कह नहीं सकते- 4

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या था?

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या था?
रोजगार- 19
महंगाई- 17

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या था?

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या था?
रोजगार- 19
महंगाई- 17

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

केंद्र शासित प्रदेश की 6 सीटों पर एनडीए और यूपीए के बीच कांटे की टक्कर

केंद्र शासित प्रदेश की 6 सीटों पर एनडीए और यूपीए के बीच कांटे की टक्कर


BJP/NDA 3
CONG/UPA 3
OTH 0

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी मिल सकती हैं 2 सीटें

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी मिल सकती हैं 2 सीटें


BJP 2
CONG 1
NC 1
PDP 1
OTH 1

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में इन पार्टियों को इतने प्रतिशत मिले वोट

जम्मू-कश्मीर में इन पार्टियों को इतने प्रतिशत मिले वोट


BJP- 33
CONG- 28
NC- 14
PDP- 11
OTH- 9
NOTA- 5

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं एग्जिट पोल के बारे में नहीं सोचता हूं. 



calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

Exit Poll को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि हमने सारे #ExitPolls 2004 में भी देखे थे, 2018 के पांच राज्यों के चुनाव के समय भी देखे थे, सब कांग्रेस की हार दिखा रहे थे पर परिणाम सभी ने देखे. 23 मई का इंतजार करिये. सारी हकीकत सामने आ जाएगी. कांग्रेस की सीटें निश्चित ही बढ़ेगी. भाजपा के नारों-जुमलों की हकीकत भी सामने आएगी.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर कहा,' मीडिया में दिखाया जा रहा हर एक्जिट पोल (Exit Poll) गलत नहीं हो सकता है. वक्त आ गया है कि सोशल मीडिया से संन्यास ले लिया जाए और टीवी बंद कर दिया जाए. देखने वाली बात है कि 23 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है कि नहीं.'



calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्ज़िट पोल (Exit Poll) के अनुमानों को सटीक बताते हुए कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार होगा. उन्होंने राजस्थान की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इसबार भी बीजेपी 25 की 25 सीटें जीत का इतिहास दोहराएगी.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में सभी सीटों पर रह सकता है बीजेपी का कब्जा

उत्तराखंड में सभी सीटों पर रह सकता है बीजेपी का कब्जा

BJP 5
CONG 0
OTH 0

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में इन दलों को इतने प्रतिशत मिलेंगे वोट

उत्तराखंड में इन दलों को इतने प्रतिशत मिलेंगे वोट


BJP 51
CONG 38
OTH 9
NOTA 2

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

बिहार में भी BJP को बढ़त मिलने के आसार

बिहार में भी BJP को बढ़त मिलने के आसार
               MIN MAX
BJP/JDU/LJP 29 31
CONG/RJD/RLSP/HAM/VIP 9 11
OTH 0 0

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

बिहार में इन दलों को इतने प्रतिशत मिले वोट

बिहार में इन दलों को इतने प्रतिशत मिले वोट


BJP/JDU/LJP 49
CONG/RJD/RLSP/HAM/VIP 41
OTH 8
NOTA 2

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

यूपी में एनडीए और महागठबंधन को बराबर में सीटें मिलने की उम्मीद

यूपी में एनडीए और महागठबंधन को बराबर में सीटें मिलने की उम्मीद
          MIN MAX
BJP/AD 38 40
CONG+ 2 3
SP/BSP/RLD 38 40
OTH 0 0

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को मिले सबसे ज्यादा वोट

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को मिले सबसे ज्यादा वोट
BJP/AD 41
CONG 11
SP/BSP/RLD 42
OTH 4
NOTA 2

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

झारखंड में NDA को 9-11 और UPA को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद

झारखंड में NDA को 9-11 और UPA को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद


             MIN MAX
BJP/AJSU 9 11
CONG/RJD/JMM/JVM 3 5
OTH 0 0

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

झारखंड में NDA को 9-11 और UPA को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद

झारखंड में NDA को 9-11 और UPA को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद


             MIN MAX
BJP/AJSU 9 11
CONG/RJD/JMM/JVM 3 5
OTH 0 0

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

झारखंड में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

झारखंड में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट
BJP/AJSU 45
CONG/RJD/JMM/JVM 40
OTH 12
NOTA 3

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

ओड़िशा में BJD को 11 से 13 सीटें मिलने की संभावना

ओड़िशा में BJD को 11 से 13 सीटें मिलने की संभावना


   MIN MAX
BJP 8 10
CONG 0 0
BJD 11 13
OTH 0 0

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

ओड़िशा में किन पार्टियों को मिले कितने प्रतिशत वोट

ओड़िशा में किन पार्टियों को मिले कितने प्रतिशत वोट


BJP 34
CONG 21
BJD 37
OTH 6
NOTA 2

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

ओड़िशा में किन पार्टियों को मिले कितने प्रतिशत वोट

ओड़िशा में किन पार्टियों को मिले कितने प्रतिशत वोट


BJP 34
CONG 21
BJD 37
OTH 6
NOTA 2

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में BJP को मिल सकती हैं 10 से 12 सीटें

पश्चिम बंगाल में BJP को मिल सकती हैं 10 से 12 सीटें
     MIN MAX
BJP 10 12
CONG 2 4
TMC 26 28
Left Front 0 2
OTH 0 0

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में वोटों की प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में वोटों की प्रतिशत


BJP 30
CONG 10
TMC 36
Left Front 18
OTH 4
NOTA 2

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

टाइम्स नाउ एक्जिट पोल में राजग को 306 और संप्रग को 132 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon
एबीपी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए को 267 सीटें मिलने की संभावना है.

 

कुल सीटें-542 

NDA-267

UPA-127

Others-148
calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

गुजरात में भी बीजेपी को हो सकता है नुकसान

गुजरात में भी बीजेपी को हो सकता है नुकसान


MIN MAX
BJP 22 24
CONG 2 4
OTH 0 0

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

गुजरात की ये है वोटिंग प्रतिशत

गुजरात की ये है वोटिंग प्रतिशत


BJP 49
CONG 39
OTH 8
NOTA 4

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में बीजेपी को 33 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद

महाराष्ट्र में बीजेपी को 33 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद
            MIN MAX
BJP/SHS 33 35
CONG/NCP/SWP/BVA 13 15
OTH 0 0

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

महाराष्ट्र में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट
BJP/SHS/ 45
CONG/NCP/SWP/BVA 39
OTH 14
NOTA 2

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप

दिल्ली में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप

BJP 7
CONG 0
AAP 0
OTH 0

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली में BJP को 45 प्रतिशत मिले वोट

दिल्ली में BJP को 45 प्रतिशत मिले वोट


BJP 45
CONG 19
AAP 27
OTH 6
NOTA 3

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले तेदेपा प्रमुख को एक सीट की कमी देखने को मिलेगी जबकि वाईएसआर की सीटों में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में तेदेपा को 15 सीटें मिली थीं, जबकि वाईएसआर को महज सात सीटों से संतोष करना पड़ा था.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

आईएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल में तेदेपा को 14 और वाईएसआर को 11 सीट

आईएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल में तेदेपा को 14 और वाईएसआर को 11 सीट


लोकसभा चुनाव 2019 में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 14 सीटें मिल सकती हैं, जबकि वाईएसआर को 11 सीटें मिलने की संभावना है.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

असम में NDA को 9 से 11 सीटें मिलने की उम्मीद

असम में NDA को 9 से 11 सीटें मिलने की उम्मीद
                MIN MAX
BJP/AGP/BPF 9 11
CONG 2 4
AIUDF 0 2
OTH 0 0

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

असम में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

असम में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट


BJP/AGP/BPF 43
CONG 36
AIUDF 6
OTH 12
NOTA 3

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में BJP को बढ़त

हिमाचल प्रदेश में BJP को बढ़त

BJP 3
CONG 1
OTH 0

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में इन दलों को मिले इतने प्रतिशत वोट

हिमाचल प्रदेश में इन दलों को मिले इतने प्रतिशत वोट


BJP 48
CONG 41
OTH 8
NOTA 3

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

नार्थ ईस्ट में इन दलों को मिलीं इतनी सीटें

नार्थ ईस्ट में इन दलों को मिलीं इतनी सीटें

BJP/NDA 6
CONG/UPA 3
OTH 2

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

पंजाब में कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त

पंजाब में कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त
        MIN MAX
SAD+BJP 4 6
CONG 6 8
AAP 0 2
OTH 0 0

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

पंजाब की ये है वोटिंग प्रतिशत

पंजाब की ये है वोटिंग प्रतिशत
SAD+BJP 32
CONG 37
AAP 18
OTH 10
NOTA 3

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

हरियाणा में BJP को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने की उम्मीद

हरियाणा में BJP को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने की उम्मीद
MIN MAX
BJP 6 8
CONG 2 4
INLD 0 0
JJP 0 0
OTH 0 0

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

हरियाणा में इन पार्टियों को इतने प्रतिशत मिले मतदान

हरियाणा में इन पार्टियों को इतने प्रतिशत मिले मतदान
BJP 38
CONG 27
INLD 9
JJP/AAP 14
OTH 10
NOTA 2

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल : राजग को 287, भाजपा को 236 सीटें

आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल : राजग को 287, भाजपा को 236 सीटें
आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में राजग को 287 सीटें, भाजपा को 236, शिवसेना को 15, जद(यू) एवं लोजपा को 20, बीपीएफ को 1, एनपीपी को 1, एनडीपीपी को 1, शिअद को 1, एसपीएम को 1, अन्नाद्रमुक को 10 एवं एडी को 1 सीट मिलने अनुमान जताया गया है.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

अधिकांश चैनलों के Exit Poll के अनुसार, NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद है. न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट के एग्जिट पोल में भी NDA को पूर्ण बहुमत मिल रहा है.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त
MIN MAX
BJP 4 6
CONG 5 7
OTH 0 0

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ की ये है वोटिंग प्रतिशत

छत्तीसगढ़ की ये है वोटिंग प्रतिशत


BJP 41
CONG 43
OTH 12
NOTA 4

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी को भी ज्यादा सीटें मिलने के आसार

राजस्थान में बीजेपी को भी ज्यादा सीटें मिलने के आसार
MIN MAX
BJP 21 23
CONG 2 4
OTH 0 0

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

राजस्थान में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

राजस्थान में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट
BJP 52
CONG 36
OTH 10
NOTA 2

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिलने की उम्मीद

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिलने की उम्मीद
MIN MAX
BJP 22 24
CONG 5 7
OTH 0 0

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में इन पार्टी को मिले इतने प्रतिशन वोट

मध्य प्रदेश में इन पार्टी को मिले इतने प्रतिशन वोट
BJP 46
CONG 42
OTH 9
NOTA 3

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ


BJP 0 2
CONG 0
TDP 7 9
YSRCP 15 17
OTH 0 0

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

आंध्र प्रदेश में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट


BJP 9
CONG 7
TDP 35
YSRCP 42
OTH 4
NOTA 3

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस का नहीं खुल सकता है खाता

तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस का नहीं खुल सकता है खाता


     MIN MAX
BJP 0 0
CONG 0
TRS 15 17
OTH 0 2

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

तेलंगाना की ये है वोटिंग प्रतिशत

तेलंगाना की ये है वोटिंग प्रतिशत


BJP 12
CONG 29
TRS 47
OTH 10
NOTA 2

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में बीजेपी को 17 से 19 सीटें मिलने के आसार

कर्नाटक में बीजेपी को 17 से 19 सीटें मिलने के आसार


     MIN MAX
BJP 17 19
CONG/JDS 9 11
OTH 0 0

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

कर्नाटक में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट


BJP 47
CONG/JDS 47
OTH 4
NOTA 2

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में इन पार्टियों को मिलीं इतनी सीटें

                                                 MIN MAX
AIADMK /BJP / PMK / DMDK / TMC 8 10
DMK / CONG/CPI / CPM / IUML VCK 27 29
OTH 0 2

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में ये है वोटिंग प्रतिशत

AIADMK /BJP / PMK / DMDK 40 


DMK / CONG/CPI / CPM / IUML VCK 45


OTH 12


NOTA 3


calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

केरल में UPA को मिल सकती है बढ़त

            MIN MAX


BJP/NDA 1 3


CONG/ UDF 11 13


CPM / LDF 5 7


OTH 0 0

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

केरल में इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

BJP/NDA 14 


CONG/ UDF 38


CPM / LDF 34


OTH 10


NOTA 4

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

NDA को 38 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. बता दें कि इस बार एनडीए को 280 से 290 सीटें मिलने की उम्मीद हैं.  

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

524 सीटों में बीजोपी को 38 प्रतिशत वोट मिले हैं

BJP+ (NDA) 38 


CONG+ (UPA) 30


OTHERS 30


NOTA 2

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

भारत में 542 सीटों में एनडीए को 282 से 290 सीटें मिलने की उम्मीद

एक हजार संवाददाताओं ने एक लाख लोगों से बातकर एग्जिट पोल लाया है. 


LOKSABHA ( SEAT ) RANGE 


                    MIN    MAX
BJP+ (NDA)   282    290
CONG+ (UPA) 118   126
OTHERS          130   138

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

2014 के आम चुनाव में इन राज्यों में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप

2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, अंडमान निकोबर, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दमन और दीव और दिल्ली समेत 10 राज्यों में क्लीन स्वीप किया था.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व अब अपने आखिरी चरण में हैं. कुछ ही देर में बताया जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने के आसार हैं. इसके लिए आपको 23 मई तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. 

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

2014 के आम चुनाव में BJP को इतने प्रतिशत मिले थे वोट

बीजेपी 2014 का चुनाव केवल 31.0% वोट जीती थी, जो आजादी के बाद से भारत में बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए पार्टी का सबसे कम हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संयुक्त वोट हिस्सा 38.5% था. 1984 के आम चुनाव के बाद बीजेपी और उसके सहयोगियों ने सबसे बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने का अधिकार जीता था और यह चुनाव पहली बार हुआ जब पार्टी ने अन्य पार्टियों के समर्थन के बिना शासन करने के लिए पर्याप्त सीटें जीती हैं.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

9 चरणों में हुआ था 2014 का आम चुनाव

भारत में 16वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई 2014 तक 9 चरणों में हुए थे. मतगणना 16 मई को हुई थी. इसके लिए भारत की सभी संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए थे. इसका कार्यकाल 31 मई 2014 को खत्म हो रहा है. ये चुनाव अब तक के इतिहास में सबसे लंबा कार्यक्रम वाला चुनाव था. यह पहली बार था, जब देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे.