logo-image

Voting Time : इस बार कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक होगा मतदान, पढ़ें पूरी खबर

इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा.

Updated on: 11 Apr 2019, 08:15 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें : Lok sabha Election First Phase Live: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, मोहन भागवत ने वोट डाला

कई सीटों पर पहले चरण में मतदान का समय अलग-अलग है. अधिकांश संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है, वहीं नक्सली प्रभावित क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान सुबह 7 से 5 बजे, 7 से 4 बजे और 7 से 3 बजे के बीच होगा.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर जानकारी बस एक Click पर

उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. यूपी, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप, लक्ष्यद्वीप में लोग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आंध्र प्रदेश में अरकू लोकसभा सीट को छोड़कर सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान होगा. वहीं, वहीं, आध्र प्रदेश की कुरुपम, पार्वतीपुरम, सेलूर, रामपचोदोवरम लोकसभा सीटों पर 7 से 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. अरकू सीट, अरकू घाटी और पडरू में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा.

यह भी पढ़ें : पहला चरणः अपनी खोई जमीन पाने के लिए मोदी से 20,000 KM ज्‍यादा जमीन नापी राहुल गांधी ने

बता दें कि पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 89 है. इस बार चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक रखा गया है. 9 अप्रैल 2019 तक इन 91 सीटों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 29 रैलियां की हैं.