logo-image

Lok Sabha Election 2019 : प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किया पलटवार, वंशवाद पर ये दिया जवाब

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है.

Updated on: 20 Mar 2019, 11:53 AM

नई दिल्ली:

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस जहां एक के बाद एक तूफानी रैलियां कर रही हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉक के माध्यम से वंशवाद पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है. 

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019: प्रत्याशियों को 'अशुभ काल' खत्म होने का इंतजार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, वंशवाद राजनीति की सबसे बड़ी संस्था है. बीजेपी पिछले पांच से मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर हमला बोल रही है. अब पीएम को जनता को मूर्ख समझना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के ब्लॉग का पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें ः Priyanka Gandhi Live Updates : आज पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ काशी पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी वहां रुद्राभिषेक भी करेंगी. वे कई घाटों-मंदिरों का दौरा करेंगी. प्रियंका की 140 किमी. की बोट यात्रा का वाराणसी आखिरी पड़ाव है. प्रयागराज से शुरू हुए दो दिनों की बोटयात्रा के दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.