logo-image

Lok Sabha Election 2019 : राजकुमार सैनी ने समर्थकों को वोट के नाम पर दिलाई ये बड़ी कसम

जींद में कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने समर्थकों से वोट के नाम पर बच्चों की कसम भी दिलाई

Updated on: 11 Mar 2019, 12:33 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) के जींद में कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)  से सांसद राजकुमार सैनी ने समर्थकों से वोट के नाम पर बच्चों की कसम दिलाई. सांसद ने अपने भाषण में जींद उप चुनाव का जिक्र करते हुए वोट न देने वाले कार्यकर्ता को भद्दी-भद्दी गालियां भी सुनाई. देश में लोकसभा चुनाव का डंका बजने के साथ ही राजनितिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं. 

बीजेपी से बागी होकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाकर मैदान में आये सांसद राजकुमार सैनी ने हाथ उठा कर शपथ दिलाई की 'हम पूर्णतया अपना सब कुछ, जेब खर्चा, टाइम खर्चा जो भी हमारे से बन पड़ेगा हम यथा संभव खर्चा कर के इस पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे'.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : चुनाव आयोग ने इस बार ऐसा किया उपाय, अब नहीं उठेगी EVM पर उंगली

 'हमारी यह अंतरात्मा का इस गठबंधन को एक वचन है, अगर हम अपने वचन में कहीं कोताही करे तो हमें अपने बाल गोपाल की कसम है'

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : एक महीने से ज्यादा के चुनावी समर में लागू होंगे ये नए नियम, जरूर पढ़ें ये खबर

साथ ही सांसद ने अपने भाषण में जींद उप चुनाव का जिक्र करते हुए वोट न देने वाले कार्यकर्ता को भद्दी-भद्दी गालियां भी सुनाई, राजकुमार सैनी जींद के सफीदों में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.

Lok Sabha Election2019: तारीखों के ऐलान के साथ चुनाव आचार संहिता लागू, देखें VIDEO