logo-image

Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने तय कर दिया है एक कप चाय और एक समोसा की कीमत, जानिए क्‍या है जलेबी का रेट

10 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आम चुनावों की घोषणा करते हुए कई नए बदलावों की भी जानकारी दी

Updated on: 13 Mar 2019, 10:52 AM

पंजाब:

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आम चुनावों की घोषणा करते हुए कई नए बदलावों की भी जानकारी दी. इनमें चुनावी खर्च से जुड़े नियमों में बदलाव भी किया गया. यहां तक कि चाय-समोसे के खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है. आयोग ने चाय-समोसा समेत कुल 171 चीजों व सेवाओं के लिए कीमतों को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में बीजेपी की बैठक आज, सामने आ सकते है उम्मीदवारों के नाम

पंजाब निर्वाचन कार्यालय ने कहा है कि अगर कोई प्रत्याशी अपने समर्थकों को एक कप चाय और एक समोसा देते हैं तो इसकी कीमत कम से कम 18 रुपये होनी चाहिए. आयोग के मुताबिक एक कप चाय की कीमत 8 रुपये और एक समोसे की कीमत 10 रुपये तय है. अब अगर कोई उम्मीदवार चाय-समोसा अपने कार्यकर्ताओं या मतदाताओं को खिलाता है, वह चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : करीब 65 साल में आधी सीटों पर आज तक नहीं चुनी गई एक भी महिला सांसद

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा, 'उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा तय करने की जरुरत है.' उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों के लिए मानक कीमतें तय होनी चाहिए. इन कीमतों को अंतिम रूप देने से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की राय ली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : अटल बिहारी वाजपेयी ने 32 साल की उम्र में 3 सीटों से लड़ा चुनाव, मथुरा में हो गई जमानत जब्‍त

70 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी

लोकसभा के एक उम्मीदवार को चुनाव खर्च के तौर पर 70 लाख रुपये खर्च करने की परमिशन है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्चे की निगरानी करने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है ताकि उम्मीदवार इस सीमा का उल्लंघन ना कर पाएं.

जानिए किसकी कितनी कीमत

  • बर्फी 200 रुपये प्रति किलो, बिस्कुट 150 रुपये प्रति किलो
  • एक ब्रेड पकौड़ा दस रुपये का, एक सैंडविच 15 रुपये, जलेबी 140 रुपये प्रति किलो
  • ग्रामीण और शहरी इलाकों में किराए के कार्यालयों के लिए मासिक किराया 5,000 व 10,000 रुपये तय किया गया है.
  • कार, बस और ऑटो जैसे वाहन किराए लेने की दर प्रति दिन 750 रुपये और 3,000 रुपये के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2019: जानिए क्या होता है Model Code of Conduct

  • मशहूर गायकों के लिए फीस 2,00,000 रुपये या असली बिल तय किया गया है
  • स्थानीय गायकों के लिए इसे 30,000 या असली बिल तय किया गया है.
  • इस सूची में गुब्बारों, झाड़ू, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की कीमत भी तय की गई है.