logo-image

Lok sabha Election First Phase:पहले चरण का मतदान खत्म, जानें किस राज्य में हुआ कितने प्रतिशत वोटिंग

पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 89 है.

Updated on: 11 Apr 2019, 11:40 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 89 है. इस बार चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक रखा गया है. 9 अप्रैल 2019 तक इन 91 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 29 रैलियां की हैं.

पहले चरण में जिन दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर होगी, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), बीजेपी के जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), लोजपा से चिराग पासवान (जमुई),  कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (बिजनौर), हम से जीतन राम मांझी (गया), हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से कांग्रेस के हरीश रावत, पौड़ी से मनीष खंडूरी की प्रतिष्‍ठा दांव पर होगी.

जिन राज्‍यों में पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं, उनमें असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू-कश्‍मीर, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्‍किम, और पश्‍चिम बंगाल के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षदीप, तेलंगाना और उत्‍तराखंड शामिल हैं.

पहले चरण में ही आंध्र प्रदेश, सिक्‍किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

मतदान के पल-पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ ....

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

अरुणाचल प्रदेश में 2 सीट के लिए आज पड़ा वोट. 66 प्रतिशत वोटिंग
बिहार के 4 सीटों के लिए वोटिंग. 50 प्रतिशत मतदान
लक्षयद्वीप में 1 सीट के लिए हुआ मतदान. 66 प्रतिशत वोटिंग
महाराष्ट्र के 7 सीटों के लिए वोटिंग. 56 प्रतिशत हुआ मतदान
मेघालय के 2 सीट के लिए हुआ वोटिंग. 67.16 प्रतिशत मदान
ओडिशा के 4 लोकसभा सीटे के लिए हुआ मतदान. 68 प्रतिशत वोटिंग
उत्तर प्रदेश के 8 सीटों के लिए वोटिंग. 63.69 प्रतिशत मतदान
अंतिम मतदान बढ़ने की उम्मीद है.


 



calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

सिक्किम में 1 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान. 69 प्रतिशत वोटिंग
मिजोरम में 1 सीट के लिए मतदान. 60 प्रतिशत वोटिंग
नागालैंड के 1 सीट के लिए मतदाना. 78 प्रतिशत वोटिंग
मणिपुर में 1 सीट के लिए हुआ मतदान. 78.2 प्रतिशत वोटिंग
त्रिपुरा में 1 सीट के लिए वोटिंग. 81.8 प्रतिशत मतदान
असम में 5 सीट के लिए वोटिंग, 68 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल में 2 सीट के लिए वोटिंग. 81 प्रतिशत वोटिंग.



calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

अंडमान-निकोबार के 1 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदाना. 70.67 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट के लिए मतदान. 56 प्रतिशत मतदान हुआ.
आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीट पर हुआ मतदाना. 66 प्रतिशत वोटिंग
तेलंगाना के 17 सीट पर हुआ मतदान. 60 प्रतिशत हुआ मतदान.
उत्तराखंड के 5 सीट पर हुआ मतदान. 57.85 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू-कश्मरी में 2 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान. 54.49 प्रतिशत हुआ मतदान
अभी फाइनल रिजल्ट आने में प्रतिशत राइज हो सकता है.



calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़- 1 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. 3 लाख 68 हजार वोटर ने मतादाधिकार का प्रयोग किया. यहां पर 56 प्रतिशत छह बजे तक वोटिंग हुई है-चुनाव आयोग

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

अंडमान-निकोबार-1 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. 3 लाख 78 मतदाताओं ने किया मतदाधिकार का प्रयोग. यहां पर 70.67 प्रतिशत वोटिंग हुई- चुनाव आयोग

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

मतदान शांतिपूर्ण हुआ-चुनाव आयोग

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने पुलिंग अफसरों का किया शुक्रिया

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

1.7 लाख पोलिंग बूथ पर हुआ मतदान. 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

पहले चरण का मतदान खत्म, 20 राज्यों के 91 सीट पर हुआ मतदान

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

मतदान के बाद चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के कुरनौल में टीडीपी और वाइएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट. एक सुरक्षाबल जख्मी.



calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

5 बजे तक बिहार में पहले चरण में 50.26 प्रतिशत, तेलंगाना में 60.57 प्रतिशत, मेघालय में 62 प्रतिशत, यूपी में 59.77 प्रतिशत, मणिपुर में 78.20 प्रतिशत, लक्षयद्वीप में 65.9 प्रतिशत और असम में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.


 

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

असम में 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

ओडिशा: कालाहांडी जिले के भेजीपदर गांव के निवासियों ने आज पहले चरण के चुनाव का बहिष्कार किया. लोगों का आरोप है कि 2017 में प्रशासन के शिकायत करने के बावजूद अभी तक गांव मे सड़क का निर्माण नहीं हुआ. 


 



calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में मतदान खत्म,ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन को पैक करते कर्मचारी. 



calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59.77 प्रतिशत वोट पड़े

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

मेघालय में शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत वोटिंग. तेलंगाना में 5 बजे तक 60.57 प्रतिशत वोटिंग

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

यूपी के कैराना में शाम पांच बजे तक 60.35% मतदान.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

बिहार के जमुई में ईवीएम और वीवीपीटी मशीन को स्ट्रॉग रूम में ले जाने की तस्वीर. पहले चरण का चुनाव खत्म


 



calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

मणिपुर: थाउबल जिले के हीरोक में हीरोक हाई स्कूल में मतदान केंद्र से दृश्य जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है.



calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

यूपी के बागतपत में 5 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग. वहीं मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर करीब 63 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. 

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

बिहार में 4 बजे तक 49 प्रतिशत वोटिंग

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

नोएडा में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान. 5 बजे तक जनपद की नोएडा विधानसभा में 49.33% , दादरी विधानसभा में 57.35% तथा जेवर विधानसभा में 66.09% मतदान हुआ है . कुल मतदान 57.63% .     

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के दिनहाटा उपमंडल में कतार में लगे लोग पहली बार भारतीय नागरिक के रूप में मतदान कर रहे हैं. बांग्लादेश में एन्क्लेव सेटलमेंट ने 2015 में  वेस्ट बंगाल की मतदाता सूची में 9,776 नए भारतीय जोड़े थे.



calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक मतदाता 46.13% है.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

3 बजे तक आंध्र प्रदेश में 55 प्रतिशत वोटिंग, अरुणाचल में 50.87 प्रतिशत वोटिंग और सिक्किम में 55 प्रतिशत वोटिंग

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा: युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश,मतदान की गोपनीयता भंग करने पर हुआ आदेश,दादरी निवासी युवक ने फेसबुक में अपलोड किया मतदान करते हुए फ़ोटो,जिला प्रशासन को शिक़ायत के बाद कार्रवाई के निर्देश.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

3 बजे तक बिहार के औरंगाबाद में 44 प्रतिशत, नवादा में 43 प्रतिशत और 41.34 प्रतिशत जमुई में वोटिंग.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पत्नी  अमृता फडणवीस ने नगापुर पोलिंग बूथ पर जाकर मताधिकार का किया प्रयोग. 



calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

3 बजे तक मिजोरम में 55.20 प्रतिशत, त्रिपुरा वेस्ट में 68.65 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 69.94 प्रतिशत वोटिंग

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

बीएसपी ने चुनाव आयोग को लिखा- हम लोग को कई पोलिंग स्टेशन से सूचना मिल रही है कि बीएसपी वोटर विशेषकर दलित को वोट देने से यूपी पुलिस के द्वारा बलपूर्वक रोका जा रहा है. बीएसपी ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों के इशारों पर पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल इस मामले में दखल देने की अपील की है.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 50.86 प्रतिशत वोट पड़े.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के नगापुर में तीन बजे तक मतदान 38.35 प्रतिशत वोटिंग.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

लक्षद्वीप में दोपहर 3 बजे तक 51.25 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं उत्तराखंड में 46.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मणिपुर में 68.90 प्रतिशत अभी तक मतदान हुआ है. 

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

1 बजे तक जम्‍मू कश्‍मीर में 35.52% सिक्‍किम में 39.08% और मिजोरम में 46.5 % मतदान हुआ. 



calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

शामली/कैराना 3 बजे तक 53.43% मतदान

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद में दोपहर 3:00 बजे तक 47% मतदान

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

अजमेर : भाजपा सांसद की सभा मे हंगामा, बीजेपी के दो-दो दिग्गजों में हुई जबरदस्त मारपीट, भंवर सिंह पलाड़ा और नवीन शर्मा में मारपीट, माइक को लेकर नेता आपस में भिड़े, दोनों ने एक-दूसरे पर चलाए जमकर लात-घूसे, बीच में ही सभा को करना पड़ा स्थगित

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, 2004 में भी अटल बिहारी वाजपेयी को अजेय समझा जाता था पर हमने उन्‍हें चुनाव में हरा दिया. इस बार भी हम वहीं इतिहास दोहराएंगे.



calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा- देश के इतिहास में अनेक ऐसे लोगों का जिक्र है, जिनके बारे में कहा जाता था कि वे अजेय हैं. वे खुद अपने आपको अजेय समझते थे. उन्‍होंने कहा- नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 5 साल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया.



calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपोरा में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

तेलंगाना : मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पत्‍नी ने सिद्दीपेट जिले के एक बूथ पर मतदान किया.



calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

''कोई भी बटन दबाओ, कमल को वोट जा रहा है'', इस आरोप को लेकर बिजनौर के सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट राकेश कुमार ने बताया, यह सब अफवाह है. मौके पर इस तरह की कोई शिकायत सही नहीं पाई गई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं.



calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी की प्रत्‍याशी स्‍मृति ईरानी ने अमेठी में रोडशो किया.



calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

बिहार के औरंगाबाद में दोपहर बाद 1 बजे तक 34.60%, गया में 33%, नवादा में 37 फीसद  और जमुई में 29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 



calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

UP की 8 सीटों पर 1 बजे तक 38.78 प्रतिशत मतदान हुआ

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

रायबरेली : यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी नामांकन कर बाहर निकलीं. राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया. 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश : कैराना के रसूलपुर गुजरान इलाके में सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग, डीएम शामली के मुताबिक, पहचान पत्र को लेकर सुरक्षाबलों से विवाद के बाद हवाई फायरिंग की गई. 

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन भरने से पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का रोड शो शुरू. 



calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में हरिद्वार के एक मतदान केंद्र पर योग गुरु रामदेव ने वोट डाला.



calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन भरने से पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने हवन किया. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं.




calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी पहुंचीं रायबरेली के गांधी पार्क चौराहा, जहां से जिला कलेक्ट्रेट तक वे रोडशो करेंगी. सोनिया गांधी के साथ पूरा गांधी परिवार मौजूद है. 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

सरकार का उलटना निश्‍चित है: नवजोत सिंह सिद्धू


छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- दूध को भट्ठी पर रखो तो उबलना निश्चित है, जनता में आक्रोश आ जाये तो सरकार का उलटना निश्चित है, झूठ के पुलिंदों पर खड़ी है सरकार, बांस की तरह ऊंचे लंबे वायदे हैं अंदर से खोखले हैं.... असली मुद्दों को डिफ्लेक्ट किया जा रहा है, सेना के कंधों से सियासी तीर चलाये जा रहे हैं, किसानों के मुद्दे और असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है.

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

बिहार में 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत


औरंगाबाद - 25​ प्रतिशत


गया - 23 प्रतिशत


नवादा - 27 प्रतिशत


जमुई - 23 प्रतिशत


कुल औसत मतदान 24.57 प्रतिशत

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल में अब तक 38 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. मेघालय में 27 फीसद, तेलंगाना में 22.43 फीसद, उत्‍तराखंड में 23 फीसद, महाराष्‍ट्र में 13 फीसद, आंध्र प्रदेश में 25 फीसद, जम्‍मू में 30.57 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. 

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

उत्‍तराखंड में 11 बजे तक 23.32 फीसद मतदान दर्ज किया गया. 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ : कलेपाल मतदान केंद्र कुआकोंडा ब्लॉक में नक्सली दहशत के चलते एक भी वोट नहीं पड़ा.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के कार्यकारी अध्‍यक्ष केटी रामाराव ने हैदराबाद में अपना वोट डाला.



calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने कहा, हम अब भी चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो जाए, ताकि बीजेपी को रोका जा सके. आज दिल्ली को लेकर बुलाई गई सीईसी की बैठक में सभी सीटों पर चर्चा होगी. 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को पत्र लिखकर खराब ईवीएम की शिकायत की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि जो लोग ईवीएम खराब होने के चलते घर लौट गए, वे वापस वोट डालने नहीं आ पाएंगे. इस कारण जहां-जहां ईवीएम खराब हुए हैं, वहां रिपोलिंग कराई जानी चाहिए.



calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ : बस्‍तर के पेरपा बूथ पर अब तक एक भी वोट नहीं डाले गए. पोलिंग पार्टी बूथ तक पहुंची ही नहीं है. 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

असम के मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी पति जुबैन ईरानी के साथ नामांकन से पहले एक पूजा में शामिल हुईं. वहां उन्‍होंने हवन भी किया.



calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के बूथ नंबर 220 पर जाकर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

गया: नक्सल प्रभावित एक बूथ पर मिला आईडी केन बम, औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज थाना क्षेत्र के कोचिया गांव के बूथ के समीप का मामला

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 10.6%, अंडमान निकोबार में 5.83%, असम में 10.2% और अरुणाचल प्रदेश में 13.3% मतदान रिकॉर्ड किया गया.



calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना वोट डाला. वह तीन बार से हैदराबाद से सांसद हैं. 



calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 13.3% लक्षदीप में 9.83% और मिजोरम में 17.5% मतदान रिकॉर्ड किया गया.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर हेमा मालिनी पर साधा निशाना, कहा - जब पैदल चलने का, धूप झेलने का, काम करने का मन नहीं करता, चुनाव लड़ क्यों रहीं हैं? पूरे देश में मथुरा का मज़ाक़ बना दिया!



calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

अब तक सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 9 फीसद, कैराना में 10 फीसद, मुजफ्फरनगर में 10 फीसद, मेरठ में 10 फीसद, बिजनौर में 11 फीसद, बागपत में 11 फीसद, गाजियाबाद में 12 फीसद और गौतमबुद्धनगर में 12 फीसद मतदान दर्ज किया गया. 



calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

उत्‍तराखंड : राज्‍य की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी मतदान किया गया है. पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान 48 ईवीएम मशीनें और 34 वीवीपैट में गड़बड़ी होने की वजह से रिप्लेश किया गया है.

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा- जनता बदलाव चाह रही है और वह बिना डरे मतदान कर रही है. मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है. 



calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

तेलंगाना : टीआरएस नेता के कविता ने निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र के पोथंगल पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के बूथ नंबर 124 में मतदान किया.



calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में जनसेना पार्टी के उम्‍मीदवार मधूसुदन ने एक पोलिंग बूथ में घुसकर ईवीएम तोड़ डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

नोएडा: सुरक्षाबलों के लिए आए खाने पर लिखा है नमो फूड्स. नोएडा के सेक्टर 15A के बाहर तैनात पुलिस के लिए आया था खाना. मीडिया को देखकर बिना खाने निकाले ही आगे निकल गई गाड़ी.


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

बिहार के गया में नक्सल प्रभावित एक बूथ पर मिला आईईडी बम, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, औरंगबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज थाना क्षेत्र के कोचिया गांव के बूथ के पास का मामला 

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

पूर्वोत्‍तर के राज्‍य नगालैंड में भारी संख्‍या में लोग मतदान करने बाहर निकले हैं. सुबह 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है.

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

बस्‍तर में सुबह 9 बजे तक 10 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया है 

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में पहले चरण का मतदान भारी सुरक्षा में शांतिपूर्वक शुरू हुआ. मतदान प्रक्रिया पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. पूरे जिले में 13 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. जनपद के नगला शरीफ, दयानतपुर जेवर, असगरपुर नोएडा, सेंट जोशेफ स्कूल कासना तथा गांधी स्मारक स्कूल ग्राम चौड़ा में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

बागपत में सुबह 9 बजे तक 11 फीसद, मेरठ में 10 फीसद, बिहार के गया में 11 फीसद मतदान दर्ज किया गया.. 

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद : कैला भट्टा इलाके में ईदगाह रोड पर प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर EVM की सेटिंग में आई खराबी, 10 मिनट में किया गया सही. मतदान सुचारू

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर के बीजेपी उम्‍मीदवार संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि बुर्के में जा रही महिलाओं के चेहरे देखे बिना ही वोट डालने दिया जा रहा है. इससे बोगस वोटिंग की आशंका है. अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो मैं पुनर्मतदान की मांग करूंगा.



calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले चरण के चुनाव से पहले ट्वीट कर लोगों से अधिक से अधिक संख्‍या में घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की है.



calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

मायावती ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में ''सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय'' की सरकार बनाने हेतु अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं. 



calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

बिहार के गया में सुबह 8 बजे तक 11 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

बिहार : औरंगबाद में दो बम मिलने की सूचना, बूथ के पास दो टिफ़िन बम बरामद किए गए. दोनों बमों को डिफ्यूज किया गया, बूथ पर फिर से शुरू हुआ मतदान, माना जा रहा है कि कुछ लोगें ने डराने के लिए रखा था बम.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देवालचौर, हल्द्वानी में परिवार समेत वोट डालने पहुंचे

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

वायएसआर प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने कडप्पा में वोट डाल अपने मताधिकार का इस्तमाल किया

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान चल रहा है. पोलिंग बूथ-97 पर एक बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला.



calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ : नारायणपुर में मतदान केंद्र दण्डवन के पास सुबह करीब 6 बजे ब्लास्ट हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ब्‍लास्‍ट के समय मतदान दल और पुलिस के जवान जा रहे थे.

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा- पहले चरण में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मैं लोगों से आह्वान करता हूं. 



calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

बागपत : बूथ नंबर 126 पर वोटरों का फूल बरसाकर स्‍वागत किया गया. वोटरों के स्‍वागत में ढोल भी बजाए गए. देखें VIDEO



calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश : मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू परिवार के साथ अमरावती में वोट डालने पहुंचे.



calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

बस्‍तर (छत्‍तीसगढ़): डीएम ए तंबोली ने बताया, चुनाव संपन्‍न कराने के लिए 75000 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. ड्रोन और यूएवी से भी नजर रखी जा रही है. अतिसंवेदनशील 159 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ एयर ड्रॉप की सुविधा दी गई है.



calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

ओडिशा : कालाहांडी के घुटरूखाल गांव में चुनाव कराने के लिए वोट से जाती पोलिंग पार्टी.



calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

सुकमा जिले के पोलमपल्‍ली इलाके में पोलिंग शुरू हो गई है. 


calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

दंतेवाड़ा : सरेंडर कर चुके पूर्व नक्‍सली सानू ने कहा- मैंने कभी मतदान नहीं किया. इस बार मैं पहली बार मतदान करूंगा. मैंने इस प्रक्रिया को समझा ही नहीं था.



calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने बताया, जम्‍मू-कश्‍मीर से पलायन कर गए पंजीकृत वोटरों (Registered migrant voters) के लिए पूरे देश में वोट डालने की सुविधा दी गई है. वे पोस्‍टल बैलेट से अपना मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने उन्‍हें यह विशेष सुविधा दी है.



calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी महाराष्‍ट्र में कांग्रेस, एनसीपी, स्‍वाभिमानी शेतकारी संगठन, आरपीआई (के) और पीपुल्‍स रिपब्‍लिकन पार्टी को सपोर्ट करेगी.



calenderIcon 07:28 (IST)
shareIcon

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी आज 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान उनका रोडशो का भी कार्यक्रम है.

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ : मतदान से पहले बीजापुर के बेदरे थानाक्षेत्र में हथियारों समेत चार नक्सली गिरफ्तार किए गए. माना जा रहा है कि नक्‍सली बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार सभी माओवादी माड़ डिवीज़न के हैं सदस्य.

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

देहरादून : टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला बूथ नंबर 75 और 76 पर ईवीएम (EVM) खराब होने के चलते अभी तक नहीं शुरू हो पाई पोलिंग

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के बूथ नंबर 216 में मतदान किया.



calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भावगत ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद भागवत ने कहा- मतदान करना हम सभी का कर्तव्‍य है, राष्‍ट्र की सुरक्षा के लिए मतदान अवश्‍य करें.