logo-image

राहुल गांधी की शादी नहीं हुई इसलिए सियासी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए दावा किया कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री की सीट जन्मजात आरक्षित है.

Updated on: 12 Feb 2019, 06:54 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए दावा किया कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री की सीट जन्मजात आरक्षित है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी नहीं हुई है इसलिए प्रियंका को राजनीति के मैदान में लाया गया है.  गुजरात के गोधरा में अमित शाह ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता कभी प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोच भी सकता है. अमित शाह ने कहा, ‘भाई राहुल गांधी की शादी नहीं हुई है, इसलिए अब बहन (प्रियंका गांधी) राजनीतिक मैदान में आई हैं.'

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में उनके जैसा एक आम बूथ कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक ‘चायवाला’ (मोदी) प्रधानमंत्री बन सकता है. मंगलवार को शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी का एक बूथ कार्यकर्ता था और अब पार्टी का अध्यक्ष बन गया. एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया.’

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाइए, घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे : अमित शा

शाह ने कहा कि बीजेपी के किसी कार्यकर्ता को बड़े पदों पर पहुंचने के लिए किसी खास परिवार में जन्म लेने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा है. सबसे ऊंचा पद गांधी परिवार के लिए बुक है.