logo-image

बरकरार रहेगी बीजेपी-अपना दल की दोस्ती, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी से अपना दल की नाराजगी दूर हो गई है. वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी.

Updated on: 15 Mar 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तमाम पार्टियां अपनी रणनीति के तहत काम करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी से अपना दल की नाराजगी दूर हो गई है. वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी. अपना दल 2 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ट्वीट करते इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'अपना दल की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि दूसरी सीट को लेकर बात जारी है.'

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अपना दल बीजेपी से नाराज चल रही थी. पिछले दिनों प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों में न्योता न मिलने से नाराज़ चल रही अपना दल के बागी तेवर दिखाई पड़े थे. कयास लगाए जा रहे थे कि अपना दल एनडीए से अलग हो जायेगा पर इन अफवाहों पर विराम लग गया है. हालांकि इससे पहले अपना दल सूत्र की मानें तो अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके थे.