logo-image

कांग्रेस को फिर लगा झटका, ओडिशा के विधायक प्रकाश बेहरा ने दिया इस्तीफा

अध्यक्ष के रूप में हटाए जाने के बाद मुझे पार्टी नेतृत्व द्वारा बार-बार अपमानित किया जाता रहा है

Updated on: 16 Mar 2019, 02:09 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा (Odisha) के विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने शनिवार को कांग्रेस का साथ छोड़, पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया. वह कटक के सालपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पिछले 20 सालों से कांग्रेस सदस्य रहे प्रकाश ने कहा कि उन्होंने इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनकी उपेक्षा की और उन्हें नजरअंदाज किया.

यह भी पढ़ें- Lok sabha Election 2019: तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तराधिकारी के लिए चुनावी दंगल से किया किनारा

प्रकाश ने कहा, 'कटक जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष के रूप में हटाए जाने के बाद मुझे पार्टी नेतृत्व द्वारा बार-बार अपमानित किया जाता रहा है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष से अपील करने के बावजूद मेरी शिकायत पर विचार नहीं किया गया.' उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वह अपने अगले कदम पर फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले की निंदा

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ओडिशा बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा था. राहुल ने बारगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था की ओडिशा बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, क्योंकि नौकरियों की तलाश में यहां के अधिकतर युवा दूसरे राज्यों में जा रहे हैं.'

 चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की BJP की शिकायत, पेट्रोल पंप पर लगे हैं पीएम मोदी के पोस्टर, देखें VIDEO