logo-image

कुमारस्वामी ने कहा- दानिश अली JDS की सहमति से बीएसपी में हुए हैं शामिल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जद(एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि पार्टी महासचिव दानिश अली पार्टी की सहमति से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए हैं.

Updated on: 16 Mar 2019, 09:57 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जद(एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि पार्टी महासचिव दानिश अली पार्टी की सहमति से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए हैं. कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि अली मेरी और हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा की सहमति से दोनों पार्टियों के बीच विशुद्ध रूप से बनी एक व्यवस्था के तहत बसपा में शामिल हुए हैं. जनता दल सेकुलर और बसपा ने लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए यह एक समझदारी भरा निर्णय लिया है.

इसके पहले अली लखनऊ में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की उपस्थिति में बसपा में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया आदेश, चुनाव से 48 घंटे पहले जारी करें घोषणा पत्र

कुमारस्वामी ने कहा, 'बसपा ने उन्हें लोकसभा टिकट देने का वादा किया है. हालांकि उन्होंने उस सीट की जानकारी नहीं दी.'

अली ने कर्नाटक की गठबंधन समन्वयन समिति के समन्वयक के तौर पर हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा कर सत्ताधारी गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था.