logo-image

होली समारोह में पहुंचे हार्दिक पटेल, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

जब वे स्टेज पर पहुंचे, तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

Updated on: 22 Mar 2019, 05:24 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के जामनगर में गुरुवार को होली के दौरान एक मंच पर पुहंचे हार्दिक पटेल की सभा में उस वक्त रंग में भंग पड़ गया. जब वे स्टेज पर पहुंचे, तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. लोगों के नारों के बीच हार्दिक माइक पर बोलकर लोगों से संवाद स्थापित करने की कोशिश करते रहे.

यह भी पढ़ें- बिहार : महागठबंधन में दलों के बीच इस प्रकार तय हुआ सीटों का बंटवारा

आयोजक ने कहा- जामनगर की नाक कट गई
यह सब देखकर कार्यक्रम के संचालक और आयोजक ने माइक हाथ में लेकर लोगों से शांत रहने के लिए कहा. उनका कहना था कि यह सौराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. इस हरकत से जामनगर की नाक कट गई है. आप सबने मिलकर नाक काटने का काम किया है.

प्रियंका गांधी के सामने भी लगे थे मोदी-मोदी के नारे 

बता दें इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल के दौरे पर निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिर्जापुर पहुंचीं थीं. जहां वह मां विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थीं इसी दौरान कुछ लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में मोदी-मोदी के नारे लगाए थे.