logo-image

Maharashtra-Goa Election Result 2019 Updates: BJP की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को दी शिकस्त

महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच है.

Updated on: 24 May 2019, 02:21 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha 2019) के नतीजे आ चुके हैं. हम बात करेंगे महाराष्ट्र राज्य लोकसभा की तो यहां 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच था. महाराष्ट्र में अबतक के रुझान के हिसाब से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए 300 से अधिक सीटें मिल चुकी है.

महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान संपन्‍न हुआ. दूसरे राज्‍यों समेत महाराष्‍ट्र लोकसभा की सीटों के परिणाम (Maharashtra Election Results) 23 मई को आएंगे. Exit Polls के मुताबिक इस बार भी मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है.

अगर गोवा के बारे में बात करे तो गोवा लोकसभा चुनाव (Goa Lok Sabha Election) में उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र से दो सीटें हैं. वीवीपैट पर्चियों से ईवीएम के मतों का मिलान कराने की वजह से गोवा की दो लोकसभा सीटों का अंतिम परिणाम देर रात तक आने के आसार हैं. कर्मी हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से ईवीएम का मिलान करेंगे जिसमें वक्त लगेगा.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के जालना से बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने की जीत हासिल

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

उत्तर मध्य मुंबई से कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराकर बीजेपी की पूनम महाजन ने की जीत हासिल.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

उर्मीला मातोंडकर बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को दी बधाई

मुंबई नॉर्थ संसदीय सीट कांग्रेस उम्मीदवार उर्मीला मातोंडकर बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमने ईवीएम में गड़बड़ियां पकड़ी है. हमने इसपर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे हम चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे. '



calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के अबतक के रुझान

महाराष्ट्र में अबतक बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं शिवसेना ने 18 सीटों पर कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आ पाई है. एनसीपी ने 4 और अन्य के खाते में 2 सीट आई है.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस के अशोक चव्हाण को बीजेपी के प्रताप चिखलिकर ने 50000 से ज्यादा  मतों से दी शिकस्त.

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने किया ट्वीट


calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

300 सीटों के पार पहुंची बीजेपी

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

North Central


पूनम महाजन - 189559
प्रिया दत्त - 100980


North Mumbai


गोपाल शेट्टी - 201767
उर्मिला मातोंडकर - 69370

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

 शाम 5.30 बजे BJP कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

बारामती से सुप्रीया सुले (NCP) आगे

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

दक्षिण गोवा






















1 कॉस्मे फ्रान्सिस्को कायतानो सार्दिना आईएनसी 95304 0 95304 46.83
2 अ‍ॅड. नरेन्द्र सावईकर बीजेपी 92098 0 92098 45.26
calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

उत्तर गोवा






















1 गिरीश राया चोडणकर आईएनसी 70034 0 70034 40.82
2 श्रीपाद येसो नाईक बीजेपी 93699 0 93699 54.62
calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र- अहमदनगर








































1 वाकले नामदेव अर्जुन बीएसपी 2119 0 2119 0.55
2 डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटील बीजेपी 226632 0 226632 58.88
3 संग्राम अरुणकाका जगताप एनसीपी 133462 0 133462 34.68
4 कलीराम बहिरु पोपलघट बीएनएस 996 0 996 0.26
calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

शिव सेना केंडिडेट- अरविंद सावंत आगे- 104033

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

शिव सेना ने मुंबई में फोड़े पटाखे

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

उत्तर गोवा में बीजेपी आगे

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

रुझानों में अब तक 12 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

Mumbai North Central constituency: पूनम महाजन (BJP) 50930, प्रिया दत्त (Congress): 29212. पूनम महाजन 21718

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

Mumbai north central - प्रिया दत्त - 14824 और पूनम महाजन - 26987 (बीजेपी की पूनम महाजन आगे )

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

गोवा- कॉस्मे फ्रान्सिस्को कायतानो सार्दिना आगे

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA को जबरदस्त बहुमत

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी ने अपने 2014 का रिकार्ड तोड़ा

सभी 542 सीटों पर रुझान आए

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

औरंगाबाद: औरंगाबाद दूसरी राउंड की मतगणना समाप्त ,5200 सौ वोट से भाजपा के सुशील सिंह आगे

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

Mumbai north central - प्रिया दत्त - 14824 और पूनम महाजन - 26987 (बीजेपी की पूनम महाजन आगे )

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

गोवा- कांग्रेस-1 सीट और बीजेपी 1 सीट से आगे

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में अब तक हुई मतगणना में BJP सबसे अधिक 20 सीट पर आगे चल रही है,

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

गोवा में कांग्रेस 1 सीट से आगे


 

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन आगे


कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त पीछे

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र- बीजेपी 22 सीटों से आगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

अहमदनगर - अहमदनगर मे बीजेपी के सुजय विखे 29,600 राष्ट्रवादी के संग्राम जगताप 17348 । पहेले राउंड मे बीजेपी आगे । दुसरा राउंड शुरू होने वाला है

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

उर्मिला मातोंडकर पीछे, गोपाल शेट्टी आगे

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

कल्याण लोकसभा सीट पर SHS के Dr. Shrikant Eknath Shinde निकले आगे

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

कल्याण लोकसभा सीट पर SHS के Dr. Shrikant Eknath Shinde निकले आगे

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: 9:16 तक

दक्षिण मुम्बई से मिलिंद देवड़ा (काँग्रेस) पीछे. शिवसेना के अरविंद सावंत आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में शिवसेना 4 सीट से आगे 

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 5 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं.

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

तेजी से बदल रहे हैं रुझान

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कांग्रेस 1 सीट से आगे

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में 10% दलित, 33% मराठा, जातिगत समीकरणों के आकड़ों पर नज़र डालें तो महाराष्ट्र में 11.5% मुस्लिम

calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

आपको बता दें कि गोवा की दो लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को 72.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोवा से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार श्रीपद नाइक , पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस सर्दिन्हा और आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स अहम चेहरे हैं.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र और गोवा में किसकी बनेगी सरकार, कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना