logo-image

राजस्थान Opinion poll : बीजेपी को होगा 9 सीटों का नुकसान, कांग्रेस को बंपर फायदे के आसार

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार.

Updated on: 25 Jan 2019, 06:58 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि 'अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार'. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बाद आज बारी है राजस्थान की. राजपूतों की शान के लिेए चर्चित इस हिंदी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल जिससे पता चलेगा कि वहां के लोग आखिर देश और राज्य में किसकी सरकार चाहते हैं.

बीते हफ्ते शुक्रवार को जो हिमने दिल्ली और हरियाणा को ओपिनियन पोल दिखाया था उसके आंकड़ों के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनी थी और दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में आती दिख रही थी. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो वहां बीजेपी को कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिलती दिख रही है.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या आपको क्या लगता है लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ?
रोजगार - 16%
महंगाई - 15%
भ्रष्टाचार - 12%
प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार - 12%
नोटबंदी - जीएसटी 8%
बिजली-पानी-सड़क - 7%
एससी एसटी एक्ट - 6%
आतंकवाद - 5%
अन्य - 17%
कह नहीं सकते - 2%



 

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या आपको क्या लगता है , मोदी सरकार का मुख्य ध्यान विकास पर है या फिर राजनीति पर ?
विकास पर 45%
राजनीति पर 41%
कह नहीं सकते 14%


calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या राहुल गांधी और विपक्ष जिस तरह से राफेल को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं , उसे किस तरह से देखते हैं ?
आरोप में दम है - 42%
आरोप बेबुनियाद हैं - 40%
कह नहीं सकते - 18%


calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने का लाभ बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में होगा ?
हां -  51%
नहीं -  35%
कह नहीं सकते -  14%


calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या आप राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ?
हां - 52%
नहीं - 42%
कह नहीं सकते - 6%


calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है?
नरेन्द्र मोदी -  47%
राहुल गांधी - 31%
अन्य - 16%
कह नहीं सकते -  6%


calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के 5 राज्यों के ओपिनियन पोल में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. इन सभी राज्यों में बीजेपी को वोटों और सीटों का नुकसान दिख रहा है. इन राज्यों में बीजेपी को कुल 21 सीटों का नुकसान जबकि कांग्रेस को 11 सीटों का फायदा होता दिख रहा है

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है: न्यूज नेशन ओपिनियन पोल

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

राहुल-प्रियंका का मिल जाएं या फिर सब एक साथ मिल जाएं कोई फर्क नहीं पड़ता, मोदी की लोकप्रियता के आगे कोई नहीं टिकता: अर्जुन मेघवाल

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में लोगो से पूछा गया कि आपको क्या लगता है , मोदी सरकार का मुख्य ध्यान विकास पर है या फिर राजनीति पर ? 


विकास पर - 45%
राजनीति पर - 41%
कह नहीं सकते -  14%

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में पूछा गया कि क्या मोदी सरकार पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे पा रही है ? 


हां 48 %
नहीं 40%
कह नहीं सकते 12%

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

जनता गुस्से में हैं और वो नई सरकार चाहती है: पवन खेड़ा

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

बीजेपी को करीब 9 सीटों का होगा नुकसान: ओपिनियन पोल

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को सीटों का नुकसान होगा, बीजेपी को 16 जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिलने का अनुमान है

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता अर्जुन मेघावाल ने कहा बीजेपी ही जीतेगी राजस्थान का किला, कांग्रेस का होगा सफाया

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में राजस्थान में पार्टियों का कुछ इस तरह रह सकता है वोट शेयर
बीजेपी - 40%
कांग्रेस - 35%
अन्य - 10%

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में बीजेपी को राजस्थान में 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान, जबकि कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी वोट