logo-image

Exit Poll Results 2019: हरियाणा में बीजेपी कर रही Gain, पंजाब दे रहा NDA को Pain

NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में जहां बीजेपी को एक सीट फायदे में जाती दिख रही है वहीं पंजाब में फायदा तो नहीं दिख रहा पर 2 सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है.

Updated on: 19 May 2019, 08:19 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे और फिर यह तय हो जाएगा अबकी बार केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा. लोकसभा में 13  सांसद देने वाला राज्य पंजाब और 10 सांसद देने वाले हरियाणा को लेकर कई एग्जिट पोल सामने आए थे, सभी एग्जिट पोल ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे किए थे. 

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रण लिया था कि वो बीजेपी की झोली में राज्‍य की सभी लोकसभा सीटों को डाल देंगे, लेकिन अभी यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीजेपी पिछले साल की तुलना में इस बार गेन कर रही है, लेकिन बीजेपी-अकाली दल की जोड़ी को सबसे ज्‍यादा Pain पंजाब दे रहा है.  NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में जहां बीजेपी को एक सीट फायदे में जाती दिख रही है वहीं पंजाब में फायदा तो नहीं दिख रहा पर 2 सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है.

 

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा में बीजेपी के 18% वोट बढ़े

NN Exit Poll के मुताबिक यहां आश्‍चर्यजनक रूप से बीजेपी को 52 फीसद वोट मिले थे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 34.8% वोट मिले थे. वहीं इनेलो को 24.4 फीसद और कांग्रेस को 23 फीसद वोट मिले थे. इस बार कांग्रेस को 36, अन्‍य को 2 और नोटा को भी 2 फीसद वोट मिलने का अनुमान है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा में कांग्रेस को दो से 4 गुना बढ़त

NN Exit Poll के मुताबिक पिछली बार केवल एक सीट से संतोष करने वाली कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल रही हैं. वहीं इनेलो और जेजेपी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा की 10 सीटों का हाल

2014 में हरियााणा की 10 में 7 पर बीजेपी और इनेलो को 2 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा. इस बार NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 6 से 8 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. जो पिछली बार से या तो एक कम होगी या एक ज्‍यादा.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पिछले चुनाव के मुकाबले कम मिल रहे वोट

पंजाब के लोकसभा चुनाव 2014 में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को करीब 35 फीसद वोट मिले थे. इस बार 3 फीसद वोट कम मिल रहे हैं, जिसका प्रभाव सीटों पर भी दिख रहा है. आप यानी आम आदमी पार्टी को पिछली बार 24.5 फीसद वोट मिले थे लेकिन इस बार उसे जबर्दस्‍त नुकसान दिख रहा है.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

पंजाब में मोदी का जादू नहीं चला

अगर वोट शेयर की बात करें तो NN Exit Poll के मुताबिक पंजाब में बीजेपी-शिअद को 32 फीसद वोट मिल रहे हैं. कांग्रेस को 23%, आप को 18% वोट मिल रहे हैं. वहीं अन्‍य को 10 फीसद वोट मिल रहे हैं.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

आप होगी साफ नहीं आधी पर सिमटेगी

New Nation Exit Poll के मुताबिक पंजाब में पिछली बार आश्चर्यजनक रूप से 4 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को 2 ही सीटें मिलती दिख रही हैं. यह भी अनुमान है कि इस बार आप, राज्‍य से साफ हो जाए.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

अकाली दल को सबसे ज्‍यादा 26.6% वोट मिले थे

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब आम आदमी पार्टी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए कुल वोटों का 24 प्रतिशत हासिल करते हुए 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी चार सीटों पर कब्जा जमाया था. अकाली दल को सबसे ज्‍यादा 26.6% वोट मिले थे और 4 सीटें हासिल हुईं थीं. बीजेपी 2 सीट पर कब्‍जा जमाने में सफल हुई थी. 

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

पंजाब की सीटें

अमृतसर, आनंदपुर साहिब, खडूर साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा, लुधियाना, संगरूर, होशियारपुर

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

हरियाणा की 10 सीटों का हाल

2014 में हरियााणा की 10 में 7 पर बीजेपी और इनेलो को 2 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी की 4 सीटों पर जीत

2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए कुल वोटों का 24 प्रतिशत हासिल करते हुए 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी चार सीटों पर कब्जा जमाया था. अकाली दल को सबसे ज्‍यादा 26.6% वोट मिले थे और 4 सीटें हासिल हुईं थीं. बीजेपी 2 सीट पर कब्‍जा जमाने में सफल हुई थी.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

एग्‍जिट पोल के करीब थे नतीजे

हेडलाइंस टुडे और न्यूज 24 ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को लेकर सारे सर्वे का दावा था कि आप पार्टी का प्रदर्शन यहां बेहतर रहेगा जबकि न्यूज 24 टुडे चाणक्य के सर्वे में कहा गया कि आप 13 में से 5 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.