logo-image

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बढ़ी मुसीबत, चुनाव आयोग ने इस मामले में जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला

Updated on: 12 May 2019, 10:40 PM

नई दिल्ली:

बिहार में चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी नेता को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह कार्रवाई विवादित भाषण के लिए की है. बता दें कि इससे पहले भी चुनाव आयोग ने कई नेताओं की चुनावी रैलियों और विवादित बोल पर कार्रवाई की है.

बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 24 अप्रैल को अपनी रैली में एक विवादित भाषण दिया था. इस पर चुनाव आयोग ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान हो गया है.

यह भी पढ़ें ः नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान रवि किशन को बताया थर्ड जेंडर वाला, अखिलेश यादव को कहा...

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की रैलियों पर बैन लगा दी थी. साथ ही कई नेताओं को भी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया था.