logo-image

चुनाव आयोग ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को जारी किया नोटिस

Updated on: 20 Apr 2019, 09:29 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को साधने के लिए नेता आचार संहिता का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस जारी किया है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार में एक रैली की थी. इस रैली में उन्होंने मुसलमानों से वोट न बंटने देने का आग्रह किया था. इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.