logo-image

चुनाव आयोग ने बंगाल में राहुल गांधी को रैली की अनुमति दी

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 23 मार्च को राज्य के मालदा जिले में जनसभा करने की अनुमति दे दी.

Updated on: 19 Mar 2019, 04:48 PM

नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 23 मार्च को राज्य के मालदा जिले में जनसभा करने की अनुमति दे दी. कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी. राहुल गांधी राज्य में पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान के तहत मालदा के चांचाल में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

राज्य कांग्रेस नेता अमिताव चक्रवर्ती ने कहा, 'मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पश्चिम बंगाल ने 23 मार्च को मालदा के चांचाल में कोलोम बागान मैदान पर राहुल गांधी की जनसभा के लिए अनुमति दे दी है.'

इसे भी पढ़ें: उत्‍तर प्रदेशः बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया शर्मनाक बयान

इससे पहले कांग्रेस के एक दो-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि मालदा जिला प्रशासन गांधी की प्रस्तावित रैली के आयोजन को रोक रहा है.