logo-image

मिट्टी में मिल गई कांग्रेस की एकजुटता, कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे

सह प्रभारी बंसल उस दौरान बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे थे.

Updated on: 29 Jan 2019, 03:52 PM

जालोर:

राजस्थान के जालोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. कार्यकर्ताओं के बीच हुई गुटबाजी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जालोर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार को भुलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होने का संदेश देने आए कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल की मौजूदगी में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अचानक लात-घूंसे बरसना शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- प्रशासन के चक्कर काट-काट कर थक गई थी महिला, फिर कर डाला ऐसा कांड.. अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

सह प्रभारी बंसल उस दौरान बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे थे. इधर, हंगामा होने की जानकारी मिली तो उन्होंने बाहर आकर कार्यकर्ताओं से समझाइश की. इसके बाद कुछ देर तक बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर बंसल यहां से रवाना हो गए. इससे पहले प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी की उपस्थिति में आपस में धक्का-मुक्की की बात सामने आई थी. इससे कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी सतह पर आ गई है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा- पीएम मोदी को चेहरे पर लाली लगा लेना चाहिए