logo-image

कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट, देखें पूरी सूची

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की लिस्ट आज यानी शुक्रवार को जारी कर दी है.

Updated on: 16 Mar 2019, 12:15 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी  सूची जारी की है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की लिस्ट आज यानी शुक्रवार को जारी कर दी है. असम की 5 सीटों के लिए कांग्रेस ने कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है. वहीं, मेघालय की 2 सीट, नागालैंड की 1 सीट, सिक्किम की 1 सीट, तेलंगाना की 8 सीट और यूपी की 1 सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

यूपी के बाराबंकी सीट के लिए कांग्रेस ने लिस्ट जारी किए हैं. यह सीट कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के हिस्से में आई हैं. वहीं सिलचर से सुष्मिता देव का नाम फाइनल हुआ है. आइए देखें पूरी लिस्ट-

बता दें कि 14 मार्च को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. यूपी की 16 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल तथा मिलिंद देवड़ा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रिया दत्त, संजय सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के नाम शामिल हैं.