logo-image

राहुल गांधी आज देहरादून जाएंगे, क्‍या इस बीजेपी नेता के बेटे कांग्रेस में शामिल होंगे

उम्मीद है कि राफेल के मुद्दे पर सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में भी राहुल गांधी सरकार की कार्यप्रणाली और राफेल डील को लेकर सवाल खड़े करेंगे.

Updated on: 16 Mar 2019, 09:19 AM

देहरादून:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12:00 बजे दिल्ली से जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे. वहां से राहुल गांधी चॉपर से दोपहर 12:10 पर परेड ग्राउंड मैदान पहुंचेंगे. दोपहर 12:15 से दोपहर 1:30 बजे तक राहुल गांधी परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल के निशाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे. उम्मीद है कि राफेल के मुद्दे पर सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में भी राहुल गांधी सरकार की कार्यप्रणाली और राफेल डील को लेकर सवाल खड़े करेंगे. जनसभा के बाद राहुल शहीदों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे.

क्या खंडूड़ी के बेटे होंगे कांग्रेस में शामिल?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सभी की नजरें राहुल गांधी पर रहेंगी. मनीष खंडूरी की आज की रैली में कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं की भी नजरें राहुल गांधी के इस कार्यक्रम पर रहेंगी.

मनीष खंडुरी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. एक दिन पहले बीसी खंडुरी के घर बड़ी बैठक हुई. उसके बाद मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्‍ली स्‍थित आवास पर बैठक हुई. सीएम आवास पर सीएम त्रिवेंद्र के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मंत्री अरविंद पांडे और बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए.

उधर, सोशल मीडिया में भाजपा विधायक ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है. बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने तंज कसते हुए कहा- जो व्यक्ति अपने परिवार को ही भाजपा से नहीं जोड़ सका, वो डाक्टर हेडगेवार, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से दूर है.