logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार : जद (यू) नेता प्रशांत किशोर ने चंद्रबाबू को दी नसीहत

किशोर ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव में हार सामने देखकर चंद्रबाबू नायडू सरीखे अनुभवी नेता भी परेशान हैं. यही कारण है कि मैं उनके निराधार बयान से हैरान नहीं हूं."

Updated on: 19 Mar 2019, 08:30 PM

नई दिल्ली:

जनता दल (युनाइटेड) के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर आधारहीन बयान देने का आरोप लगाते हुए इशारों-इशारों में चुनाव पर ध्यान देने की नसीहत दी. किशोर ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव में हार सामने देखकर चंद्रबाबू नायडू सरीखे अनुभवी नेता भी परेशान हैं. यही कारण है कि मैं उनके निराधार बयान से हैरान नहीं हूं."

यह भी पढ़ें- डेटा चोरी के आरोप में IT फर्म पर छापा, चंद्रबाबू नायडू बोले, यह YSRCP-टीआरएस की साजिश, केसीआर कर रहे मदद

चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से एक कार्यक्रम में कहा था, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री क़े चंद्रशेखर राव आपराधिक राजनीति कर रहे हैं. वह कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों पर कब्जा कर रहे हैं. 'बिहारी डकैत' प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में लाखों वोट हटवाए हैं."

आंध्र प्रदेश विभाजन के बाद राज्य की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं. इसे लेकर राजनीतिक दल नाम हटाए जाने को लेकर एक-दूसरे पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ऐसा ही आरोप लगाया है.