logo-image

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'चौकीदार' पर ये किया कटाक्ष, यूपी के सीएम योगी रहें या...

देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं.

Updated on: 22 Mar 2019, 11:08 AM

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी नेताओं द्वारा चौकीदार बनने पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, अब यूपी के सीएम सुविधा में हैं कि वह क्या बने.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर व बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक नहीं होनी चाहिए. वोट/इमेज की खातिर उन्हें छिपाए रखना है. क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?

मायावती ने कहा, बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी 'चौकीदार' बन गए हैं. पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें. बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है.