logo-image

ममता दी को डर था कि रथयात्रा निकली तो उनकी अंतिम यात्रा निकल जाएगीः अमित शाह

मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. शाह का बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है.

Updated on: 22 Jan 2019, 03:43 PM

नई दिल्ली:

स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होने के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह आज से ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत कर रहे हैं. मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.  एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. शाह का बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. वह रैली के लिए मालदा पहुंच गए हैं. रैली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन का भी सहारा ले रहे हैं. इससे पहले अमित शाह के हेलीकॉप्‍टर लैंडिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे, वहीं पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया था. अमित शाह की रैली के अपडेट्स के लिए बनें रहें www.newsnationtv.com के साथ 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

मेरे साथ दोनों हाथ उठाइए और प्रचंड आवाज में बोलिए - भारत माता की जय, वंदे मातरम ः अमित शाह 

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

मोदी जी के नेतृत्‍व में देश एक बार फिर से केंद्र में कमल की सरकार बनाने जा रहा है, मैं आपसे विनती करने आया हूं, बंगाल को बचाने के लिए अपना वोट नरेंद्र मोदी जी की झोली में डाल दोः अमित शाह 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

कलकत्‍ता सरकार का ट्रांसफॉर्मर जल गया हैः अमित शाह 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

129 योजनाओं को ममता दीदी की सरकार आप तक नहीं पहुंचने दे रही हैं ः अमित शाह 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

चाहे बंगाल जाओ, चाहे कन्‍याकुमारी जाओ, हर जगह इसी तरह मोदी-मोदी के नारे लगते रहते हैं, मोदी जी 129 जनकल्‍याणकारी योजनाओं को लांच किया, मैं नाम गिना सकता हूं मगर समय कम है ः अमित शाह 

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

जो लोग कोलकाता रैली में मंच पर बैठे थे, उसमें सबके सब प्रधानमंत्री के दावेदार थे, हमारे यहां एक ही नेतृत्‍व है नरेंद्र मोदी का नेतृत्‍व ः अमित शाह 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

मजबूर सरकार नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं और कोई नहीं दे सकता ः अमित शाह 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

हम ऐसी सरकार चाहते हैं ताकि पाकिस्‍तान आंखें न उठा सके ः अमित शाह 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

ये सारे गठबंधन के नेता चाहते हैं कि देश में मजबूर सरकार हो, हम चाहते हैं मजबूत सरकार ः अमित शाह 

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

मुझे बताओ गरीब हटानी चाहिए या नहीं, भ्रष्‍टाचार हटाना चाहिए या नहीं, बेरोजगारी हटानी चाहिए या नहीं, बीमारी हटानी चाहिए या नहीं, देश को सुरक्षित करना चाहिए या नहीं, अगर ऐसा करना है तो नरेंद्र मोदी को चुनकर लाना पड़ेगा ः अमित शाह 

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

उनका एक ही लक्ष्य है पीएम नरेंद्र मोदी सत्‍ता से हटें, हम चाहते हैं गरीबी हटे, लाचारी हटे, बीमारी हटे, अशिक्षा हटे, उनका एक ही लक्ष्य है मोदी को हटाओ ः अमित शाह 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

बीजेपी की रैली में वंदे मातरम के नारे लगते हैं, इस पर लोगों को आपत्‍ति है ः अमित शाह 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

तृणमूल कांग्रेस के लोग पोस्‍ट ऑफिस जाकर आयुष्‍मान भारत का कार्ड छीन रहे हैं, यूपी के गरीब को लाभ मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, बिहार के गरीब को मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो ममता दी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा ः अमित शाह 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का लाभ मिलेगा ः अमित शाह 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

करोड़ों गरीबों के घर शौचालय बनवाया, सिलेंडर पहुंचाया, ढाई करोड़ गरीबों को घर दिया, अब आयुष्‍मान भारत के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा ः अमित शाह

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने 5 ही साल में वो कर दिखाया जो कांग्रेस की सरकार ने 70 सालों में नहीं किया ः अमित शाह 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

हमारे कार्यकर्ताओं की हत्‍या कर हमें रोक लेंगी आप, ममता दी हम डरने वाले नहीं हैं ः अमित शाह 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

ये बंगाल की जनता के अधिकार के लिए जी जान से लड़ेंगे ः अमित शाह 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सरकार बनाओ, पहली कैबिनेट की बैठक में 7वां वेतन आयोग का लाभ देंगे ः अमित शाह 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

आप रथ नहीं निकालने दोगे तो हम रैली करेंगे, रैली नहीं करने दोगे तो मार्च करेंगे, पूरा प्रशासन लचर हो गया, देश भर में सातवां वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, यहां 5वां ही मिल रहा है ः अमित शाह 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया गया है, मेरे हेलीकॉप्‍टर उतारने के लिए परमीशन नहीं, रथयात्रा करने के लिए परमीशन नहीं, घमंड तो राजा रावण का भी नहीं टिका थाः अमित शाह 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जिस बंगाल में रविंद्र संगीत गूंजता था, वहां बम धमाकों की आवाज सुनाई पड़ती है ः अमित शाह 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

सारी फैक्‍ट्रियां बंद हो गई हैं, लेकिन बम और बंदुक बनाने की फैक्‍ट्री यहां चल रही हैं ः अमित शाह 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

बम धमाकों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस बयान देती है, बमों की फैक्‍ट्री चल रही है ः अमित शाह 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

ऐसी निकम्‍मी सरकार को उखाड़कर फेंक दो, कमल की सरकार आप सबकी सुरक्षा करेगी ः अमित शाह 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

सांसद सौगत राय जी का मकान बन रहा था, उनको भी सिंडिकेट टैक्‍स देना पड़ा था ः अमित शाह 

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

हमारे गुजरात में कोई सिंडिकेट का टैक्‍स नहीं लगता, लेकिन यहां लगता है, यह पैसा कहां जाता है, एक बार तृणमूल कांग्रेस को उखाड़कर कमल खिला दो, किसी को सिंडिकेट टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा ः अमित शाह 

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

मैं आपको आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं, एक बार कमल की सरकार बना दो, एक भी गाय की तस्‍करी नहीं होने देंगे ः अमित शाह 

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

सरस्‍वती पूजा करने के लिए प्रतिबंध, मूर्ति विसर्जन करने के लिए प्रतिबंध, क्‍या ऐसा बंगाल आप चाहते हैं, तो इस तरह का बंगाल नहीं चाहिए ः अमित शाह 

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

सिटीजन शिप एमेंडमेंट बिल 2016 लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनने वाला है, आपको भारत की नागरिकता देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए ः अमित शाह 

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

सिटीजनशिप एमेंडमेंट बिल का समर्थन करोगे कि नहीं करोगे, ममता दी मैं आपसे पूछना चाहता हूं ः अमित शाह 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

हम सिटीजनशिप बिल लेकर आए हैं ः अमित शाह 

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

मैं सारे शरणार्थी हिंदू, सिखों से कहना चाहता हूं कि एक-एक लोगों को नागरिकता दी जाएगी ः अमित शाह 

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

यूपीए सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितने रुपये दिए, यूपीए सरकार ने 5 साल में एक लाख पच्‍चीस हजार करोड़ रुपया बंगाल को दिया था, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 लाख 95 हजार करोड़ रुपये दिए, मगर ममता दी आधा तो आपके लोग खा जाते हैं, बंगाल की जनता के हाथ कुछ नहीं लगता ः अमित शाह 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी की रैली है, देश भक्‍ति किसको कहते हैं, ममता दी आकर देख लीजिए ः अमित शाह 

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की सरकार ने बंगाल के लिए ढेर सारी योजनाएं बनाईं, लेकिन ममता सरकार ने उस पर कोई काम नहीं किया ः अमित शाह 

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

तृणमूल कांग्रेस के लोगों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लोग, ये गलती लोकसभा चुनाव में न करना वरना बीजेपी कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देंगे ः अमित शाह 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

पंचायत चुनाव देश भर में हुए, लेकिन यहां सबसे अधिक लोगों की हत्‍या की गई, कार्यकर्ताओं को मारा गया, हाई कोर्ट को बीच में दखल देनी पड़ी ः अमित शाह 

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

कम्‍युनिस्‍ट तो बुरे थे ही, बंगाल की जनता ने परिवर्तन किया और तृणमूल को लाए मगर तृणमूल के शासन को देखकर कहा जा सकता है कि इससे अच्‍छे तो कम्‍युनिस्‍ट थे, हर पांंचवां व्‍यक्‍ति गरीबी रेखा के नीचे रह रहा है. हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता रथयात्रा निकालकर जनता के बीच जाने वाले थे, लेकिन ममता बनर्जी को लगा कि रथयात्रा निकली तो सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी ः अमित शाह 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

दो चुनाव बंगाल के लिए बेहद अहम है ः अमित शाह 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

भ्रष्‍टाचारी और अहंकारी है ममता सरकार ः अमित शाह 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

ममता सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं ः अमित शाह 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

सुभाष बाबू के काम को अमर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडमान निकोबार द्वीप गए थे, टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर किया गया ः अमित शाह 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

ममता सरकार को उखाड़े फेंकेगी बीजेपी ः अमित शाह

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

ये हत्‍या कराने वाली तृणमूल सरकार रहेगी या जाएगीः अमित शाह

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

अमित शाह का संबोधन शुरू

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में परचम लहराने के बाद बीजेपी की नजर पश्‍चिम बंगाल पर है. वहां स्‍थानीय चुनावों में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर दी थी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

इससे पहले अमित शाह पश्‍चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने वाले थे, लेकिन कोर्ट ने उस पर रोक लगा दिया. उसके बाद पहली बार बीजेपी की राज्‍य में रैली होने जा रही है.रैली के लिए अमित शाह मालदा पहुंच गए हैं. 



calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

मालदा में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की रैली के लिए सुरक्षा तैयारी पुख्‍ता की गई है. इस दौरान ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.