logo-image

लोकसभा चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल, गुजरात के विधायक ने दिया ये विवादास्पद बयान

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं.

Updated on: 16 Apr 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं. कोई महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है तो कोई वोटरों को धमका रहा है. इस बीच गुजरात के बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने विवादास्पद बयान दिया है.

फतेहपुरा के विधायक रमेश कटारा ने लोगों से कहा, आप ईवीएम (EVM) पर जसवंत सिंह भाभोर (दाहोद से बीजेपी उम्मीदवार) और लोटस के प्रतीक की फोटो देखेंगे. आपको खोजकर यही बटन दबाना है. इसमें कोई त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, क्योंकि मोदी साहब ने इस बार कैमरे लगाए हैं.

बीजेपी नेता रमेश कटारा ने आगे कहा, कौन कांग्रेस को वोट देगा, कौन बीजेपी को वोट देगा, सब पता चल जाएगा. अगर यह पता चल गया कि फलां बूथ पर हमें कम वोट मिला तो बाद में आपका काम नहीं हो पाएगा.