logo-image

BJP Candidates List : मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटा, मेनका और वरुण गांधी की सीटों की अदला-बदली

आज ही बीजेपी (BJP Candidates 10th List) में शामिल होने वालीं पूर्व सपा नेता जया प्रदा को पार्टी ने रामपुर सीट से उतारा है. वो समाजवादी पार्टी के दिग्‍गज नेता आजम खान को टक्‍कर देंगी.

Updated on: 26 Mar 2019, 06:33 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 10वीं लिस्‍ट (BJP Candidates  10th List) जारी कर दी है. इसमें 39 लोगों को जगह दी गई है. इस लिस्‍ट में मेनका गांधी (Menka GAndhi) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) दोनों को जगह मिली है, लेकिन दोनों की सीटों की अदला-बदली की गई है. वरुण गांधी अब पीलीभीत (Pilibhit) से तो मेनका गांधी सुल्‍तानपुर (Sultanpur) से चुनाव मैदान में होंगे. मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar JOshi) का टिकट काट दिया गया है. कानपुर (Kanpur) से जोशी की जगह अब सत्‍यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) चुनाव मैदान में हाेंगे. वहीं जोशी की पुरानी सीट प्रयागराज (Prayagraj पहले इलाहाबाद Allahabad) से बीजेपी ने उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में मंत्री डा रीता बहुगुणा जोशी (Dr. Rita Bahuguna Joshi) को टिकट दिया है.

आज ही बीजेपी में शामिल होने वालीं पूर्व सपा नेता जया प्रदा (Jaya Prada) को पार्टी ने रामपुर (Rampur) सीट से उतारा है. वो समाजवादी पार्टी (SP) के दिग्‍गज नेता आजम खान (Azam Khan) को टक्‍कर देंगी.

सूची में जिन अन्‍य नेताओं को जगह दी गई है, उनमें ये नेता शामिल हैं: 

उत्‍तर प्रदेश 

  • बलिया से वीरेंद्र सिंह
  • पीलीभीत से वरुण गांधी
  • गाजीपुर से मनोज सिन्‍हा
  • सुल्‍तानपुर से मेनका गांधी
  • डुमरियागंज से जगदंबिका पाल
  • चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय
  • हमीरपुर से पुष्‍पेंद्र चंदेल
  • इटावा से रामशंकर कठेरिया
  • कन्‍नौज से सुब्रत पाठक
  • फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत
  • अकबरपुर से देवेंद्र सिंह
  • फतेहपुर से साध्‍वी निरंजन ज्‍योति
  • धौरहरा से रेखा शर्मा
  • कुशीनगर से विजय दूबे
  • जालौन से भानु प्रताप वर्मा
  • कौशांबी से विनोद सोनकर
  • बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़
  • कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह
  • श्रावस्‍ती से ददन मिश्रा
  • गोंडा से कीर्तिवर्द्धन सिंह
  • बस्‍ती से हरीश द्विवेदी
  • महाराजगंज से पंकज चौधरी
  • बांसगांव से कमलेश पासवान
  • सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा

पश्‍चिम बंगाल

  • मुर्शिदाबाद से हुमायु कबीर
  • बरहमपुर से कृष्णज्वारदेव आर्य
  • रानाघाट से डॉ मुकुटमणि अधिकारी
  • बनगांव से शांतनु ठाकुर
  • डायमंड हार्बर से निलंजन रॉय
  • हावड़ा से रांतिदेव सेनगुप्ता
  • उल्बेरिया से जॉय बनर्जी
  • कांठी से देबाशीष सावंत
  • बांकुरा से सुभाष सरकार
  • भोलपुर से रामप्रसाद दास