logo-image

चुनावी हलचल: बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने 46 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, उमा भारती नहीं लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज पश्‍चिम बंगाल और बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पश्‍चिम बंगाल के मालदा और बिहार के पूर्णिया में उनकी चुनावी रैली आज होने जा रही है.

Updated on: 24 Mar 2019, 12:06 AM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज चौथी लिस्‍ट जारी कर सकती है. एक दिन पहले जारी तीसरी लिस्‍ट में संबित पात्रा को पुरी से टिकट मिला है. दूसरी ओर, बिहार में एनडीए आज प्रदेश की सभी 40 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करेगा. वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज पश्‍चिम बंगाल और बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पश्‍चिम बंगाल के मालदा और बिहार के पूर्णिया में उनकी चुनावी रैली आज होने जा रही है. चुनाव की खबरों के पल-पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ....

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने 46 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज करीब आठ बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे. इस दौरान बीजेपी अपने उम्मीदवारों की अलगी लिस्ट जारी कर सकती है. 

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा एक और सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. केरल प्रदेश कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. 

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. 

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने बीजेपी का का दामन थाम लिया है. बेजीपी नेता जेपी नड्डा और रामलाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा.कहा- अभी तक हमने वाड्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ही देखा था, जिसमें 6 या 7 लाख रुपये लगाइये और दो तीन सालों में 700 से 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हो जाइये.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव को लेकर काफी रस्साकसी के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 24-20 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को 1 सीट, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 सीट और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिली है. 

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की चुनावी रैली में कुर्सियां फेंकी गईं.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, बंगाल में कांग्रेस लड़कर अपनी सरकार बनाएगी.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, आपने सालों सीपीएम की सरकार देखी. इसके बाद आपने ममता की सरकार चुना, लेकिन इस सरकार में अत्याचार हो रहा है. बंगाल की प्रगति के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है. 

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, भारत में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मैं आपकी जरूरतों को पूरा करूंगा. मैं आपकी मदद करूंगा. ये पुराना रिश्ता है दिल का रिश्ता है ये राजनैतिक रिश्ता नहीं है.

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, आम को जब फैक्ट्री में बेचेगो तो आपको सही दाम मिलेगा. 

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस की सरकार गरीबों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. आम को प्रोसेस करने की फैक्ट्री खेत के पास लगाएंगे. 

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, आपको शिक्षा और स्वास्थ नहीं मिलता है. सरकारी विवि, सरकारी अस्पताल खुलवाएंगे. हमारी सरकार पैसा शिक्षा और स्वास्थ में डालेगी. हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि कम आदमनी वाले लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, छोटे दुकानदार भी नष्ट हो गए. हमारी सरकार आने के बाद गब्बर सिंह टैक्ट को बदलकर साधारण टैक्स लागू करूंगा. सरकारी पदों को कांग्रेस भरेगी.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, जो रोजगार था वह भी नष्ट कर दिया. पूरे देश में सिर्फ बेरोजगारी है.  

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, किसानों के लिए कुछ भी किया जाता है. सब जहग बेरोजगारी है. ममता ने न तो किसान का माफ किया और न ही रोजगार दिया.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया. हमारी दिल्ली में सरकार बनने वाली है फिर देखिए क्या होता है. आप लोगों को बहुत कुछ सह लिया है. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में 502 रुपये किसानों को दिए जाते हैं. बंगाल को सिर्फ एक व्यक्ति चलाती हैं. क्या एक व्यक्ति को प्रदेश को चलाने देना चाहिए. यहां कांग्रेसियों को मारा जाता है. 

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, यहां विचारधारा की लड़ाई चल रही है. ये कांग्रेस का गढ़ है. धोखा देकर बंगाल में काम नहीं किया जाता है. पिछले पांच सालों में मोदी ने 15 लोगों का साढ़े तीन करोड़ रुपये कर्ज माफ किए थे. ममत, अरुण जेटली और पीएम आपके कर्जा माफ नहीं करते हैं.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, चौकीदार ने वादा किया था कि रोजगार मिलेगा, किसानों का भला होगा, लेकिन कुछ नहीं किया. एक तरफ मोदी झूठ बोलते हैं तो दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी झूठे वादे करते हैं.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली की. 

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने आम लोगों का पैसा अमीरों को दिया. 5 साल में चौकीदार चोर बन गया है. किसानों के घर पर चौकीदार नहीं होते हैं.


 

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने बिहार की आत्मा का अपमान किया है. 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि बिहार के कितने लोगों को रोजगार मिला है.

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मजदूरों के लिए पीएम ने कुछ नहीं किया. 

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,  मोदी अंबानी के चौकीदार हैं.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, रोजगार को लेकर मोदी सरकार ने देश से झूठ बोला. 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने कहा था कि वादे पूरे करूंगा, लेकिन उन्होंने 15 लाख का वादा पूरा नहीं किया.

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, क्या चौकीदार किसी गरीब के घर पर दिखता है.

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. भगोड़ों को मोदी भाई कहते हैं. 

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, क्या कोई अमीर आदमी बैंकों की लाइन पर खड़ा हुआ था. ये परेशानी सिर्फ आम आदमी को हुई.

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर किया हमला.  

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में लोगों को संबोधित किया.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पाटलीपुत्र से रामकृपाल यादव को फिर से टिकट

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह का सीट बदला, नवादा से नहीं मिला टिकट

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

शत्रुघ्न सिन्हा का कटा टिकट, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ठोकेंगे ताल

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

गया से विजय मांझी को टिकट

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आरा से राजकुमार सिंह को टिकट 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

नालंदा से कौशल कुमार को टिकट

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

जमुई से चिराग पासवान को टिकट 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

जहानाबाद से चंद्रेश्वर को टिकट 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

बक्सर से अश्विनी चौबे को टिकट 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

औरंगाबाद से सुशील सिंह को टिकट

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

आरा से आरके सिंह को टिकट 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

सासाराम से बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान को टिकट 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद सिंह टिकट 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान को टिकट

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

गोपालगंज से आलोक कुमार को टिकट

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

हाजीपुर से एलजेपी उम्मीदवार पशुपति पारस को टिकट

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

सारण से राजीव प्रताप रूडी को टिकट

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

सीवान से कविता सिंह को टिकट

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह बने उम्मीदवार

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

अररिया से जेडीयू उम्मीदवार प्रदीप सिंह यादव

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार रमा देवी को मिली सीट

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

पटना में एनडीए का हो रहा सीटों का बंटवारा, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह ने एएनआई को बताया, आज बीजेपी की चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद हो सकता है छत्‍तीसगढ़ की बाकी 6 सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा हो जाए. 



calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

गुजरात में परेश रावल को टिकट देने का मामला पीएम नरेंद्र मोदी पर छोड़ दिया गया है. चुनाव अभियान समिति की बैठक में नाम तय कर लिए गए हैं. आज हो सकती है घोषणा 

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, गुजरात में 6-7 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं. 

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने आज हरियाणा के नेताओं की एक बैठक बुलाई है, जिसमें राज्‍य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा.

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दिल्‍ली नहीं आ रहे हैं, इसलिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज रद हो सकती है. पहले सूचना थी कि कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहेंगे.