logo-image

उत्तर प्रदेश : बीजेपी ने कैराना से मृगांका का टिकट काटा, इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार

कैराना से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काटकर प्रदीप चौधरी को टिकट दिया गया है.

Updated on: 23 Mar 2019, 06:14 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची शनिवार को जारी कर दी. कैराना से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काटकर प्रदीप चौधरी को टिकट दिया गया है. प्रदीप चौधरी गंगोह विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. इसके अलावा पार्टी ने बुलंदशहर से भोला सिंह और नगीना से डॉ. यशवंत को टिकट दिया है. सूत्रों के अनुसार, कैराना उपचुनाव में हार की वजह से मृगांका सिंह का टिकट काट कर प्रदीप चौधरी को दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में NDA प्रत्याशियों का ऐलान, शाहनवाज-शत्रुघ्न का कटा टिकट, गिरिराज सिंह की बदली सीट

गौरतलब है कि कैराना से 2014 में मोदी लहर में इस सीट पर भाजपा के हुकुम सिंह ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में उनकी बेटी मृगांका सिंह रालोद की उम्मीदवार तबस्सुम हसन से हार गई थीं.