logo-image

Rampur Mahagathbandhan Rally : बीजेपी की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं- अखिलेश

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अजित सिंह रामपुर की रैली में पहुंचेंगे या नहीं.

Updated on: 20 Apr 2019, 02:41 PM

नई दिल्‍ली:

देवबंद, मैनपुरी के बाद शनिवार को रामपुर में महागठंधन की रैली होने जा रही है. रैली के लिए समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्‍टर रैली स्‍थल पर पर पहुंच गया है. थोड़ी ही देर में मायावती के भी पहुंचने की संभावना है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अजित सिंह रामपुर की रैली में पहुंचेंगे या नहीं.

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

वो कहने के लिए देश के प्रधानमंत्री हैं, हकीकत में वो सिर्फ 1 फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री हैं. ये चुनाव न्याय और अन्याय के बीच का चुनाव है- अखिलेश यादव

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

सरकार ने सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन के जरिये आज़म खान को परेशान किया है, तमाम परेशानी का बदला 23 तारीख को वोटों की बारिश करके बदला लेना है- सपा अध्यक्ष

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

BJP अब भयंकर जुमला पार्टी बन गई है, ये डराकर और नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं. चाय वाला बनके आये थे, चाय में कोई स्वाद नहीं है, अब चौकीदार बन गए हैं, अब उनकी चौकी छीननी है.- अखिलेश

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव ने कहा- BJP के फैसलों से उद्योगपतियों को फायदा हुआ, छोटा व्यापारी बर्बाद हो गया, काला धन लाने वालों ने देश का पैसा लूटने वालों को भगा दिया. उन्होंने नोट बंदी की अब उनकी वोट बंदी होगी. 

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

सपा अध्यक्ष ने कहा- वो हमें महमिलावट कहते हैं, लेकिन ये महामिलावट नहीं महापरिवर्तन लाएगा.
वो कहते हैं कि नया देश बनाएंगे, हम कहते हैं कि देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में UP में BJP का खाता नहीं खुलने वाला है,. केंद्र और UP की सरकार ने हर वर्ग को दुखी किया है- अखिलेश यादव

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं- अखिलेश यादव

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी.  रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली- मायावती

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

आज़ादी के बाद केंद्र की सत्ता कांग्रेस और BJP के ही हाथ में रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही कॉंग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है,. वर्तमान में BJP सरकार भी अपनी दमनकारी और गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो जाएगी. - मायावती

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा- अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाया गया. पूंजीपतियों को मालामाल बना दिया गया. बीजेपी अपने पांच साल का हिसाब दें.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

चुनाव में साम, दंड , भेद अपनाएगी बीजेपी, चुनावों में बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत. लोग बीजेपी के हथकंडों से सावधान रहें, चुनावी घोषणा पत्र के वादों में आप लग न फंसे-  मायावती

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

बोफोर्स घोटाले की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई. अब राफेल पर जो गड़बड़ी हुई उससे बीजेपी सत्ता से बाहर होगी- मायावती

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सोच सांप्रदायिक है और पिछड़े वर्ग के  लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है- मायावती

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी इसबार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी , उन्होंने एक चौथाई काम भी नहीं किया है, देश के किसान आज केंद्र सरकार से दुखी है. 2014 में बीजेपी ने झूठे वादे किए- मायावती

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

छोट-बड़ें सभी बीजेपी के चौकीदारो की हार होगी, बीजेपी को इस बार कामयाबी नहीं मिलेगी- बीएसपी सुप्रीमो 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

मायावती ने कहा- बीजेपी RSS को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, मुरादाबाद में भी महागठबंधन को महाजीत मिलेगी. 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

आजम रामपुर में एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे- मायावती